Pic: Twitter
नागपुर : अजीत दादा अब पहले जैसे नहीं रहे हैं। उनके स्वभाव में काफी बदलाव आ गया है। असली दादा कैसे हैं यह पूरा महाराष्ट्र जानता है। वे एक बार जो कह गए उससे कभी पीछे नहीं हटते। किसी को जबान दी तो उसे पूरा करते हैं लेकिन अब उन्हें अपना मूल स्वभाव दिखाने पर बंदी लगा दी गई है। अब दादा एजेंसी और सलाहकार की जुबान बोलते हैं। राकां शरद पवार पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने अजीत पवार पर उक्त टिप्पणी करते हुए चिमटी ली।
वे भंडारा-गोंदिया जिले में आयोजित शिवराज्य यात्रा में शामिल होने नागपुर आए थे। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अरोरा नाम की सलाहकार कंपनी अब दादा पर सवार हो गई है। एजेंसी जैसा कहती है वैसा दादा कहते हैं। पाटिल ने बताया कि नागपुर की शिवराज्य यात्रा फिलहाल रद्द कर दी गई है। अजीत पवार द्वारा मुख्यमंत्री पद की मांग के संदर्भ में पाटिल ने कहा कि उन्होंने ऐसी मांग की हो लगता नहीं। चुनाव होने वाला है, बीजेपी बड़ी पार्टी है इसलिए वे ऐसा नहीं करेंगे। अजीत पवार द्वारा आत्राम परिवार में फूट के संदर्भ व्यक्त की गई भावनाओं के संदर्भ में पाटिल ने कहा कि उन्होंने अपना अनुभव बताया। तब वे किस मूड में था यह नहीं मालूम।
यहां पढ़ें – नागपुर में सना खान की तरह एक और युवती की हत्या, 16 अगस्त से थी लापता
राकां अजीत पवार गुट में गए और महायुति सरकार में मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम की बेटी भारती आत्राम के शरद पवार गुट में प्रवेश के संदर्भ में पाटिल ने कहा कि 12 सितंबर के गड़चिरोली में शिवराज्य यात्रा है। वहां भारती से मुलाकात होगी। चुनाव लड़ने के संदर्भ में अभी निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अनेक युवा कार्यकर्ताओं ने विस चुनाव की उम्मीदवारी मांगी है। अनेकों ने पार्टी के लिए कार्य किया है और कुछ तो चुनकर भी आ सकते हैं। ऐसे युवाओं को जरूर अवसर दिया जा सकता है।
मविआ में नागपुर से कोई सीट मिली तो अच्छा उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे। एक दिन पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के बेटे की गाड़ी से हुई दुर्घटना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मुझे कोई जानकारी नहीं है। देवेन्द्र फडणवीस के विरोध पर उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया।
यहां पढ़ें – महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष के बेटे की ऑडी कार का आतंक, देवेंद्र फडणवीस बोले- बावनकुले पर निशाना साधना ठीक नहीं
पाटिल ने कहा कि हम विदर्भ के सभी जिलों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अनेक लोग भाजपा से वापस आ रहे हैं इसे देखते हुए महायुति नेताओं ने 25 सीटों पर मैत्रीपूर्ण चुनाव लड़ने का प्रस्ताव अमित शाह के सामने रखा है, इस पर पाटिल ने कहा कि ऐसा हुआ तो मविआ अभी ही 25 सीटों पर जीत जाएगी। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री मविआ का होगा। (निज संवाददाता)