AIMIM नेता इम्तीयाज जलील (photo credit, social media)
औरंगाबाद: AIMIM नेता इम्तीयाज जलील ने गुरुवार को हुई पार्टी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम उन सभी देशों की निंदा करते हैं जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया है। तुर्किए और अज़रबैजान द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने पर उन्होंने कहा कि स्वभाविक है कि जब युद्ध होता है तो हर देश अपनी-अपनी मजबूरियों या नीतियों के अनुसार किसी न किसी पक्ष का समर्थन करता है।
राजनीतिक मजबूरी के लिए पाकिस्तान का समर्थन
इम्तीयाज जलील ने कहा कि ये वही देश हैं जिन्होंने कभी खुद आतंकवाद सहा है, वे किस राजनीतिक मजबूरी के साथ पाकिस्तान के समर्थन में खड़े हुए, यह हमें नहीं पता। उन्होंने कहा कि हमारी सशस्त्र सेनाएं इतनी सक्षम हैं कि हम अकेले भी लड़ सकते हैं। हमें किसी की जरूरत नहीं है।
बीएमसी चुनाव के लिए तैयार
इम्तीयाज जलील ने कहा कि BMC का चुनाव किसी न किसी वजह से टाला जा रहा था। अगर अदालत ने अब कोई निर्णय लिया है तो यह एक अच्छा कदम है। हमारी तैयारी काफी समय से चल रही है। क्योंकि हमारी पार्टी ने शुरुआत ही स्थानीय निकाय चुनाव से की थी। इस बार भी मजबूती के साथ हमारी तैयारी जारी है। इसी पर चर्चा करने के लिए आज हम मिले हैं। कहां-कहां और कितनी सीटों पर लड़ा जा सकता है, इस पर विस्तार से विचार-विमर्श होगा. बहुत जल्द पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ हैदराबाद में महाराष्ट्र यूनिट की बैठक बुलाई जाएगी।
पीएम मोदी देंगे इस्तीफा, ट्रंप है कुलदेवता! संजय राउत का भाजपा पर वार, श्रीराम का दिया उदाहरण
सेलिब्रिटीज हमारे सैनिकों का बढ़ाए मनोबल
ऑपरेशन सिंदूर पर सेलिब्रिटीज की चुप्पी पर उन्होंने कहा, कि सेलिब्रिटीज को आगे आना चाहिए और हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़ाना चाहिए। लेकिन शायद वे पैसा कमाने में अधिक व्यस्त हैं। उन्हें हमारे सैनिकों से शायद कोई लेना देना ही नहीं है।