(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद आज सुबह से मतों की गिनती जारी है। इस बीच वर्ली विधानसभा सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे ने शानदार जीत हासिल कर ली है। 14/17 राउंड की गिनती के बाद आदित्य ठाकरे 8100 वोटों के अंतर से शिवसेना के मिलिंद देवड़ा को हरा दिया है। उनकी इस जीत के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ओर समर्थकों में जश्न का माहौल है। महाराष्ट्र में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी नीत सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने एमवीए गठबंधन के खिलाफ अजेय बढ़ हासिल कर ली।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती के साथ ही भाजपा में जश्न का माहौल है जहां 149 सीट पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी 125 सीट जीतने की ओर अग्रसर है। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ मिलकर भाजपा नीत सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन राज्य की 288 सीट में से 219 सीट जीतने की ओर अग्रसर है, जबकि कांग्रेस-शिवसेना (उबाठा), राकांपा (एसपी) गठबंधन को सिर्फ 51 सीट पर ही जीत मिलने की संभावना है।
मतगणना के शुरुआती नतीजों में यहां महायुति गठबंधन 217 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 128 सीटों पर आगे चल रही है, जो महाराष्ट्र में बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना (एसएचएस) 55 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अगुवाई वाली एनसीपी 35 सीटों पर आगे चल रही है। महाराष्ट्र के जनादेश ने महायुति गठबंधन के भीतर भाजपा को मजबूती दी है और यह जनादेश देवेंद्र फडणवीस के पुनः मुख्यमंत्री बनने की संभावना को खोलता है। साथ ही यह परिणाम कांग्रेस और मराठा नेता शरद पवार के लिए आत्मचिंतन का विषय है।
ताजा रुझानों में भाजपा 125 सीट पर आगे है। शिवसेना 56 और राकांपा 35 सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस सिर्फ 21, शिवसेना (उबाठा) 17 और राकांपा (एसपी) 13 सीट पर आगे है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आगे हैं। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले साकोली निर्वाचन क्षेत्र से मामूली अंतर से आगे हैं तथा शिवसेना (यूबीटी) नेता और मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से जीत चुके हैं।
कांग्रेस के विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री बालासाहेब थोराट संगमनेर में पीछे हैं जबकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण कराड दक्षिण विधानसभा सीट पर पीछे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता लावण्या बल्लाल ने ‘डीकोडर’ से कहा, ‘‘यह हमारे लिए स्तब्धकारी और हृदय विदारक है… भाजपा अपने शानदार जमीनी कार्य और सीटों के बंटवारे के कारण आगे है।” बता दें कि महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीट पर, शिवसेना ने 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे। वहीं, विपक्ष के एमवीए गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए।