फाइल फोटो
छत्रपति संभाजीनगर. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में इस बार सामान्य बारिश हुई। हालांकि कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजस्व विभाग के मुताबिक मराठवाड़ा में मॉनसून की शुरुआत से अब तक वर्षाजनित घटनाओं में 53 लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग की ओर से साझा की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, एक जून से छह सितंबर के बीच पूरे मराठवाड़ा में बारिश के कारण 1,269 मवेशी मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के आठ जिलों में नुकसान के आंकलन के लिए एक सर्वेक्षण किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि मराठवाड़ा के कम से कम 284 राजस्व क्षेत्रों में एक सितंबर को भारी बारिश हुई और बाद में सूखाग्रस्त क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में भी तेज बारिश हुई।
यह भी पढे़ं: मराठा आरक्षण का मुद्दा कब होगा खत्म? मनोज जरांगे और मंत्री अब्दुल सत्तार के बीच क्या हुई बातचीत
राजस्व विभाग के अनुसार, एक जून से छह सितंबर के बीच वर्षाजनित घटनाओं में 53 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए। इसके अनुसार छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़ और लातूर जिलों में नौ-नौ मौतें दर्ज की गईं, इसके बाद परभणी में आठ, बीड में छह, जालना और हिंगोली में पांच-पांच तथा धाराशिव में दो लोगों की मौत हुईं।
यह भी पढे़ं: शिवाजी महाराज ने सूरत को नहीं लूटा था, फडणवीस ने बताया इतिहास, पवार-उद्धव को भी घेरा
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले तीन महीनों में हुई बारिश के कारण क्षेत्र में 14 घर ढह गए। 384 पक्के और 2,423 कच्चे घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। (एजेंसी एडिटेट)