महाराष्ट्र में कोरोना के 12 नए मामले (pic credit; social media)
मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटों में वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। नए आंकड़ों के बाद एक जनवरी से अब तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,569 और मृतकों की संख्या 41 हो गई। लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर की 76 वर्षीय महिला की इस बीमारी से मौत हो गई। वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी। शनिवार को सामने आए नए मामलों में से चार पुणे से, दो-दो मुंबई, ठाणे जिले और नागपुर से तथा एक-एक कोल्हापुर और गढ़चिरौली से हैं। मुंबई में अब तक कुल 1007 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 551 मामले जून में और 15 मामले जुलाई में सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि साल की शुरुआत से अब तक कुल 2,466 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
कितने लोगों में हुआ सुधार?
इस वायरस से संक्रमित लोगों के सुधार की करें तो राज्य में अब तक 2,466 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। यानी ज्यादातर मरीजों की हालत में सुधार हुआ है और वे घर लौट चुके हैं। इस साल अब तक महाराष्ट्र में 32,842 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, भीड़-भाड़ से बचें, साफ-सफाई का ध्यान रखें और बीमार महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
मुंबई में बढ़ रहे हर रोज कोरोना के मामले
मुंबई में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, खासकर कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए चिंता का विषय है। डॉक्टरों ने अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को अपनी इम्युनिटी बढ़ाने और सावधानी बरतने की सलाह दी है। बढ़ते केस चिंता भी बढ़ा रहे हैं। मुंबई के डॉक्टरों ने लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का सुझाव दिया है। खासकर उन लोगों को, जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं और जिनकी इम्युनिटी कमजोर है।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी पॉजिटिव आनेवाले मरीजों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजने का निर्देश दिया है। इसी बीच कोविड-19 के XFG, LF.7 और NB.1.8.1 सब वेरिएंट भी मिले हैं। मुंबई में अबतक 5 कोविड संक्रमितों की मौत हुई है।