सोफिया कुरैशी और विजय शाह (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी मामले में एक ट्विस्ट आ गया है। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय के विवादास्पद बयान का जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसके बाद इंदौर के महु थाने में शाह के खिलाफ एमपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ मंत्री विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे, अब उन्हें सर्वोच्च न्यायालय से भी झटका लगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की माफी स्वीकार करते हुए फटकार लगाई है। कोर्ट ने मामले की जांच के लिए SIT गठित करने का आदेश दिया है, हालांकि मंत्री शाह की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी है।
आप लोग बेनकाब हो चुके: सुप्रीम कोर्ट
विजय शाह के वकील ने कहा कि उनके क्लाइंट ने माफी मांग ली है। इस पर कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि आप लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं। आप पब्लिक फिगर हैं। आपको बोलते समय अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाने के आदेश दिए।
SIT टीम तीनों IPS अधिकारी होंगे
इस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में तीन IPS अधिकारी होंगे, जिनमें एक IG और बाकी दो SP लेवल के अफसर होंगे। इनमें एक अधिकारी का महिला होना अनिवार्य है। सभी अफसर मध्य प्रदेश कैडर के हो सकते हैं, लेकिन राज्य के मूल निवासी नहीं होने चाहिए। SIT 28 मई तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी।
मंत्री विजय शाह का पूरा बयान पढ़िए
मंत्री विजय शाह ने कहा कि उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का सम्मान और मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।
इसके आगे भाजपा मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर दफना दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।