राहुल गांधी (Image- Social Media)
Indore Water Crisis: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी आज (शनिवार) को इंदौर में रहेंगे। इस दौरान वे भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से जिन परिवारों में मौतें हुई हैं, उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन से भेंट की है।
राहुल गांधी भागीरथपुरा के दूषित जल से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। इस दौरान वे इंदौर में करीब तीन घंटे रुकेंगे। कांग्रेस की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी सुबह सवा 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे और दोपहर दो बजे तक वहां रहेंगे। इस दौरान उनकी भागीरथपुरा के पीड़ितों से मुलाकात, मृतकों के परिजनों से बातचीत और अस्पताल में इलाज करा रहे पीड़ितों से भेंट का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
कांग्रेस ने बताया कि मध्य प्रदेश के शहरी और ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिला स्तर पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राहुल गांधी के दौरे पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में विपक्ष का जो दायित्व होता है, उसे पूरी ईमानदारी और ताकत से निभाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमने भी विपक्ष में रहते हुए लोगों का विश्वास जीता है कि हम जनता के लिए काम करते हैं।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह उपवास दूषित पेयजल से हुई जनहानि, प्रशासनिक लापरवाही और भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता के विरोध में किया जा रहा है। यह उपवास महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कानूनी अधिकारों की रक्षा, श्रमिकों को उनके वैधानिक अधिकार दिलाने, इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में जहरीला पानी पीने से हुई मौतों के दोषियों पर सख्त कार्रवाई और प्रदेशभर में गिरती पेयजल गुणवत्ता के मुद्दे पर भाजपा सरकार की जवाबदेही तय करने के लिए है।
यह भी पढ़ें- Gen Z ने किया कमाल… महाराष्ट्र में BJP की बंपर जीत, सुधांशु त्रिवेदी बोले- INDI गठबंधन का अस्तित्व खतरे में
दरअसल, हाल ही में भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से कई लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई लोग अभी भी इलाजरत हैं। कांग्रेस का आरोप है कि जल आपूर्ति से जुड़े कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और राज्य के कई हिस्सों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी ओर, राज्य सरकार ने दूषित पानी की आपूर्ति के मामले में कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों को निलंबित किया है और कुछ के तबादले भी किए गए हैं। पूरे मामले की जांच फिलहाल जारी है।