महू में जीत के जुलूस पर पत्थरबाजी-( फोटो- सोशल मीडिया)
इंदौरः दुबई में चैपिंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत के जीतते ही इंदौर में बड़ा बवाल हो गया। जीत के बाद कुछ प्रशंसक देर रात विजयी जुलूस निकाल रहे थे। इस दौरान पथराव और आगजनी हो गई। स्थिति संभालने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन तेज कर दिया है। अब 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कुछ के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
महू में देर रात को उपद्रव के बाद सोमवार को शांति कायम है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीमें लगातार स्थित पर नजर बनाए हुए है। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने स्थानीय बाजार में बंद का ऐलान किया। संगठन से जुड़े कुछ लोग दुकानें बंद कराने भी निकले। हालांकि, सोमवार को महू में बाजार में अधिकतर दुकानें बंद रहती हैं। लेकिन कुछ दुकानें जो खुली थीं उन्हें हिंदूवादी कार्यकर्ता बंद कराते दिखे।
घटना वाले इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है। डीएम आशीष सिंह ने अब तक की स्थिति पर मीडिया से बाचती की और स्थिति को नियंत्रण में बताया।
जिलाधिकारी इंदौर ने कहा कि ‘कल की जो घटना हुई थी जैसी ही इसकी सूचना मिली पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को संभाला। पहले चरण में हमारा प्रयास था कि शांति पूरी तरह से स्थापित हो उसमें हम लोग सफल रहे। हम लोगों ने तुरंत पुलिस को मूव कराके यह सुनिश्चत किया कि जो घटनाएं हो रही थीं, आगजनी पथराव की, उनको तत्काल रोक लिया जाए। इसके बाद जांच शुरू की कि कौन लोग इसमें शामिल थे, किस तरह से घटना की शुरुआत हुई। एफआईआर के आधार पर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी। कुछ और एफआईआर दर्ज किया जा सकता है। अभी पूरी तरह से शांति स्थापित है। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो। एक भी जिम्मेदार व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। जहां तक बंद आदि की बात है, इसकी आवश्यकता नहीं है। शांति स्थापित हो चुका है।’
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद महू में सड़कों पर निकलकर लोग जश्न मना रहे थे। इस दौरान महू की जामा मस्जिद के पास जश्न के बीच अचानक एक पक्ष की तरफ से पत्थरबाजी की गई। इसके बाद दूसरी तरफ से भी पलटवार किया गया तो विवाद हो गया। पथराव के बीच कुछ वाहनों में आग लगा दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आंसू गैस छोड़ व लाठी चार्ज करके स्थिति में काबू किया। घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।