बागेश्वर धाम में PM मोदी का बड़ा बयान
नई दिल्ली/ छतरपुर: जहां आज यानी रविवार 23 जनवरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वहीं आज इस दौरान उन्होने वैश्विक निवेश सम्मेलन का उद्घाटन किया तथा बागेश्वर धाम पहुंच कर यहां एक कैंसर अस्पताल का शिलान्यास भी किया। इस अस्पताल को 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।
#WATCH | | Chhattarpur, Madhya Pradesh | PM Narendra Modi lays the foundation stone of Bageshwar Dham Medical and Science Research Institute for Cancer in Chhattarpur. The Cancer Hospital, worth over Rs 200 crore, will offer free treatment to underprivileged cancer patients,… pic.twitter.com/GuZVsenPx9 — ANI (@ANI) February 23, 2025
आज प्रधानमंत्री मोदी बागेश्वर धाम पहुंच कर यहां के मंदिर में की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास भी किया। आज बागेश्वर धाम में PM मोदी ने कहा कि, आस्था का केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी है। बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन भी मिलेगा। हालांकि कुछ लोगों को हिंदू आस्था से नफरत है। ये हमारे मत, मंदिर और मान्यता पर हमला करते हैं। नेताओं का एक वर्ग हमारे आस्था का खुब मखौल उड़ाता है।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Chhattarpur, Madhya Pradesh | Prime Minister Narendra Modi says, “Nowadays we see that there is a group of leaders who mock religion, ridicule it, are engaged in dividing people and many times foreign powers also try to weaken the country and religion by supporting these… pic.twitter.com/afDz29eMUx — ANI (@ANI) February 23, 2025
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, UP के महाकुंभ की आज हर तरफ चर्चा हो रही है। अब तक करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। आने वाले दिनों में महाकुंभ प्रेरणा देता रहेगा।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करते हुए कहा कि, “भारत में कितने ही बड़े-बड़े अस्पताल हमारी धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। धार्मक ट्रस्ट के द्वारा हेल्थ और साइंस से जुड़े कितने ही रिसर्च इंस्टीट्यूट चलाए जा रहे हैं। करोड़ों गरीबों का इलाज और सेवा इन संस्थानों में होती है। मुझे खुशी है कि इस गौरवशाली परंपरा में बागेश्वर धाम के रूप में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। अब बागेश्वर धाम में आरोग्य का आशीर्वाद भी मिलेगा।”
दिल्ली की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी ने यह बी कहा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है, ‘शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्’ अर्थात हमारा शरीर,हमारा स्वास्थ ही हमारे धर्म, हमारे सुख और हमारी सफलता का सबसे बड़े साधन है इसलिए जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र को सरकार का संकल्प बनाया। ‘सबका साथ-सबका विकास’ के इस संकल्प का भी एक बड़ा आधार है, ‘सबका इलाज-सबको आरोग्य’।”
इधर PM मोदी के बागेश्वर धाम आगमन पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री दल से नहीं दिल से सेवा करते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मोदी जी के मुरीद हैं।
जानकारी दें कि, प्रधानमंत्री मोदी आगामी सोमवार को भागलपुर में एक कार्यक्रम में ‘PM किसान’ योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और असम की यात्रा से पहले बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। वहीं वे फिर सोमवार शाम असम में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘झुमोर बिनंदिनी’ में शरीक होंगे और अगले दिन निवेश एवं बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।