शहडोल का बुढाना पुलिस स्टेशन (फोटो सोर्स -सोशल मीडिया)
भोपाल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। शुक्रवार देर रात बुढ़ार थाना पुलिस और यूपी की महाराजगंज पुलिस एक साथ गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में ईरानी बाड़ा पहुंची थी। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस हमले में महिला कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस पर हमला उस समय हुआ जब आरोपी फिरोज अली को हिरासत में लेने के बाद उसे छुड़ाने की कोशिश में भीड़ ने हंगामा शुरू किया। इस हमले के बाद पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए चार राज्यों की पुलिस सक्रिय है।
दरअसल, केशवाही इलाके में सराफा व्यापारियों पर गोलीबारी के मामले में पुलिस जांच कर रही थी। इसी कड़ी में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि घटनास्थल से जुड़े वाहन को ईरानी मोहल्ले में देखा गया है। जब थाना प्रभारी संजय जायसवाल के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची, तो रास्ता संकरा होने के कारण वाहन अंदर नहीं जा सका। कांस्टेबल बलभद्र सिंह ने पैदल ही बाइक की तलाश की और पूछताछ के दौरान आरोपी फिरोज अली और उसके परिवारजनों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर अन्य पुलिसकर्मी भी अंदर पहुंचे, लेकिन वहां भीड़ ने अचानक पथराव कर दिया।
मध्यप्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यूपी पुलिस के साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान पुलिस भी आरोपियों की तलाश में शहडोल पहुंची है। तौहीद अली, जो बिलासपुर में 65 लाख के जेवरात लूट मामले में फरार है, उसकी भी तलाश की जा रही है। साथ ही इस घटित घटना के बाद एएसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जा रही है। महिला कांस्टेबल सरिता, कांस्टेबल आशीष तिवारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हैं और पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने फिरोज अली जाफरी समेत 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बता दें कि यह घटनाक्रम भी पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी उसके घरवालों ने गाली-गलौज के साथ पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसका शोर हुआ तो अन्य पुलिस कर्मी भी वहां पर पहुंचे, इसके वहां पर मौजूद भीड़ ने पथराव शुरु कर दिया।