Madhya Pradesh Viral Video: मध्य प्रदेश के मैहर ज़िले में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। हालांकि, इस जश्न के दौरान एक परेशान करने वाली तस्वीर भी सामने आई, जिसने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गणतंत्र दिवस पर भाटीगावां के सरकारी हाई स्कूल में एक मिड-डे मील रखा गया था। लेकिन इस खाने के दौरान बच्चों के साथ जैसा बर्ताव किया गया, वह चौंकाने वाला था। प्लेट या कटोरी के बजाय बच्चों को पुराने नोटबुक और किताबों के फटे हुए पन्नों पर खाना परोसा गया। छात्र स्कूल के मैदान में ज़मीन पर बैठे थे। उनके सामने कोई प्लेट या कटोरी नहीं थी। पुराने नोटबुक और किताबों के फटे हुए पन्ने जमीन पर बिछाए गए थे और इन गंदे, स्याही लगे कागज़ों पर हलवा और पूरियां परोसी गईं। बच्चों को इन कागज़ों पर ही खाना खाने के लिए मजबूर किया गया।
Madhya Pradesh Viral Video: मध्य प्रदेश के मैहर ज़िले में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। हालांकि, इस जश्न के दौरान एक परेशान करने वाली तस्वीर भी सामने आई, जिसने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गणतंत्र दिवस पर भाटीगावां के सरकारी हाई स्कूल में एक मिड-डे मील रखा गया था। लेकिन इस खाने के दौरान बच्चों के साथ जैसा बर्ताव किया गया, वह चौंकाने वाला था। प्लेट या कटोरी के बजाय बच्चों को पुराने नोटबुक और किताबों के फटे हुए पन्नों पर खाना परोसा गया। छात्र स्कूल के मैदान में ज़मीन पर बैठे थे। उनके सामने कोई प्लेट या कटोरी नहीं थी। पुराने नोटबुक और किताबों के फटे हुए पन्ने जमीन पर बिछाए गए थे और इन गंदे, स्याही लगे कागज़ों पर हलवा और पूरियां परोसी गईं। बच्चों को इन कागज़ों पर ही खाना खाने के लिए मजबूर किया गया।