सदन में कांग्रेस के उपनेता हेमंत कटारे व राज्य के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रेत माफियाओं ने 20 मार्च को वन विभाग की टीम पर सीधे हमला कर दिया था। इस मामले में शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में हंगामा हो गया,यहां पर विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। मुरैना में रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया इसको लेकर कांग्रेस नेता ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि यह कोई नई बात नहीं है। पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें एक आईपीएस अधिकारी पर भी हमला हो चुका है, जो देश सुर्खियों में आया था, इससे मध्य प्रदेश की बहुत बड़ी बदनामी हुई थी कि कैसे रेत माफियाओं ने पुलिस प्रशासन और वन विभाग के नाक में कौडी पहना रखी है। गुरुवार की घटना से भी यह दिखाता है कि ये माफिया न वन विभाग और न ही पुलिस विभाग को कुछ समझते हैं।
Bhopal, Madhya Pradesh: On The sand mafia attacked the Forest Department team and forcibly took back the seized tractor, LoP in state Assembly, Hemant Katare says, “This incident in Morena is not the first of its kind. Similar incidents have occurred in the past, including an… pic.twitter.com/Ge2YWOdhFz
— IANS (@ians_india) March 21, 2025
कांग्रेस के नेता ने आरोप लगाया है कि इन रेत माफियाओं को सरकार का पूरा संरक्षण मिला हुआ है। जो भी लोग सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे हैं, अगर वे चाहें तो इन सभी माफियाओं का साम्राज्य चंद घंटों में खतम कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं ही होगा, इसका कारण ये है कि सरकारी तंत्र के माध्यम से इनके पास पैसा ऊपर तक पहुंच रहा है। इसलिए इन माफियाओं की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है, और ये न पुलिस को गिनेंगे न ही वन विभाग को। सरकार को इस पर विचार करना होगी कि वह अपने विभागों व अधिकारियों के साथ है या फिर माफियाओं के पक्ष में है।
मध्यप्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Bhopal, Madhya Pradesh: On the alleged attack by the sand mafia on the Forest Department team to forcibly reclaim a seized tractor, Agriculture Minister Aidal Singh Kansana says, ”There is no sand mafia; it is a matter of survival. People are working to feed their families. You… pic.twitter.com/JyYQeV02kq
— IANS (@ians_india) March 21, 2025
वहीं कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा है कि मुरैना में कोई रेत माफिया नहीं है, सब पेट माफिया है। यदि कहीं कुछ हुआ है तो कानून अपना पूरा काम करेगा। आपको बता दें कि गुरुवार को वन विभाग की अंबाह रेंज की टीम ने बरेह गांव के पास चंबल रेत के वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा था, इसके बाद टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने साथ अंबाह ले जा रही थी इसी बीच रास्ते में रेत माफियाओं ने उस ट्रैक्टर के सामने अपनी बाइक गिराकर टीम को रोक दिया और उसके बाद फिर वनकर्मियों पर हमला करके जब्त किया हुआ ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए।