फाइल फोटो (सोर्स - सोशल मीडिया)
MP News: जबलपुर में होली का जश्न दो परिवारों के लिए गहरे सदमे में बदल गया। 8वीं कक्षा के दो दोस्त परीक्षा खत्म होने के बाद दोस्तों के साथ होली खेलकर घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी किस्मत ने करवट ले ली। रंग में सराबोर दोनों छात्रों ने तालाब में नहाने का फैसला किया, लेकिन वे लौटकर नहीं आए। रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह एक छात्र का शव मिला, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। तालाब किनारे उनके कपड़े, चप्पल और किताबें मिलने से डूबने की आशंका पहले ही जताई जा रही थी।
हनुमानताल क्षेत्र के रहने वाले 8वीं कक्षा के छात्र पवन कोरी और वैभव कोरी बुधवार को अपना आखिरी पेपर देकर स्कूल से निकले थे। परीक्षा खत्म होने के बाद दोस्तों के साथ उन्होंने जमकर होली खेली, जिससे उनके कपड़े और शरीर रंगों और मिट्टी से भर गए। होली खेलने के बाद वे घर जाने के लिए निकले, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। रात में गोपाल बाग तलैया के किनारे उनकी चप्पलें, कपड़े और संस्कृत का पेपर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। दोनों छात्रों की तालाब में डूबने की आशंका जताई गई।
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें किनारे पर दो जोड़ी कपड़े, जूते-चप्पल और एक शर्ट की जेब में 100 रुपये का नोट व संस्कृत का परीक्षा पेपर मिला। इस दौरान एक दोस्त ने बताया कि उसने आखिरी बार पवन और वैभव को तालाब के पास देखा था। यह सुनते ही पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ टीम को बुलाया और रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
मध्यप्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे वैभव कोरी का शव पानी में तैरता मिला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पवन कोरी का अब तक कोई पता नहीं चला है। एसडीआरएफ की टीम तलैया में उसकी तलाश जारी रखे हुए है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है, परिजन बेसुध हैं, और हर किसी की आंखें नम हैं।