Madhya Pradesh Viral Video: पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। यह दंभ भरने वाले भाजपा पार्षद पति अशोक सिंह की हेकड़ी आखिरकार पुलिस ने निकाल दी है। हालांकि, इस हाई-प्रोफाइल मामले में एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ आया है। दरअसल, जिस पीड़िता ने 5 दिन पहले एसपी के सामने रोते हुए चाकू की नोक पर रेप की दास्तां सुनाई थी, वह अब अपने बयान से पलट गई है। महिला ने थाने पहुंचकर कहा कि मेरे साथ रेप नहीं, सिर्फ छेड़छाड़ हुई थी। इस बदले हुए बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म की धाराएं हटाकर आरोपी को छेड़छाड़ और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। रामपुर बाघेलान थाने में शनिवार रात जो हुआ, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रामपुर बघेलान थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रीति कुशवाहा ने बताया कि जांच के दौरान पीड़िता ने स्वयं उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन दिया। उसने स्वीकार किया कि आरोपी अशोक सिंह ने उसके साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की थी, लेकिन रेप नहीं किया था।
Madhya Pradesh Viral Video: पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। यह दंभ भरने वाले भाजपा पार्षद पति अशोक सिंह की हेकड़ी आखिरकार पुलिस ने निकाल दी है। हालांकि, इस हाई-प्रोफाइल मामले में एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ आया है। दरअसल, जिस पीड़िता ने 5 दिन पहले एसपी के सामने रोते हुए चाकू की नोक पर रेप की दास्तां सुनाई थी, वह अब अपने बयान से पलट गई है। महिला ने थाने पहुंचकर कहा कि मेरे साथ रेप नहीं, सिर्फ छेड़छाड़ हुई थी। इस बदले हुए बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म की धाराएं हटाकर आरोपी को छेड़छाड़ और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। रामपुर बाघेलान थाने में शनिवार रात जो हुआ, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रामपुर बघेलान थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रीति कुशवाहा ने बताया कि जांच के दौरान पीड़िता ने स्वयं उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन दिया। उसने स्वीकार किया कि आरोपी अशोक सिंह ने उसके साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की थी, लेकिन रेप नहीं किया था।