प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स -सोशल मीडिया)
ग्वालियर: मध्यप्रदेश में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ग्वालियर में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे सड़क दुर्घटना दिखाने की साजिश रची। यह घटना 12 फरवरी की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि पूजा (25) की मौत सड़क हादसे में हो गई। शुरुआत में इसे एक्सीडेंट माना गया, लेकिन पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट ने चौंकाने वाला सच उजागर किया। जांच में खुलासा हुआ कि पति प्रदीप गुर्जर ने क्राइम सीरीज देखकर हत्या का यह प्लान तैयार किया था। लेकिन घटनास्थल से मिले सबूतों और विरोधाभासी बयानों के चलते उसकी चालाकी ज्यादा दिनों तक नहीं छिप सकी।
घटना ग्वालियर जिले के कंपू क्षेत्र की है जहां पर इस मामले में पता चला कि आरोपी पति प्रदीप गुर्जर ने अपनी पत्नी पूजा (25) की मौत से पहले उसकी पिटाई की थी। इसके बाद उसने शव को सड़क पर फेंक दिया जिससे यह लगे कि उसकी मौत दुर्घटना से हुई है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ व उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शुरू में 12 फरवरी को एक जानकारी थी जिसमें कहा गया था कि पूजा की मौत शीतला रोड पर ग्वालियर से नौगांव लौटते समय सड़क दुर्घटना में हो गई थी।
प्रदीप ने पहले पत्नी पूजा को बेरहमी से पीटा और फिर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया, ताकि यह लगे कि उसकी मौत सड़क हादसे में हुई है। उसने खुद को मामूली चोट पहुंचाकर एक्सीडेंट की कहानी गढ़ी। लेकिन जांच में पुलिस को घटनास्थल पर खून के निशान नहीं मिले, बाइक पर टक्कर के कोई सबूत नहीं थे, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साफ कर दिया कि पूजा की मौत सिर और पेट पर गहरे आघात से हुई थी।
क्राइम से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पूछताछ में प्रदीप ने स्वीकार किया कि उसने यह खौफनाक साजिश एक क्राइम सीरीज से सीखी थी। उसे लगा था कि वह हत्या को दुर्घटना दिखाकर पुलिस और परिवार को गुमराह कर देगा। जांच में यह भी सामने आया कि प्रदीप और उसके परिवार वाले पूजा को 5 लाख रुपये के दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उन्होंने हत्या कर इसे सड़क हादसे में बदलने की साजिश रच दी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप, उसके पिता रामवीर गुर्जर और दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।