
गुना में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में अपडेट्स (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
गुना: मध्य प्रदेश के गुना के कर्नलगंज में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में मुख्य आरोपी विक्की खान भी शामिल है। इस मामले में बवाल के समय का एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक तलवार के साथ नजर आ रहा है। इस हिंसा के बाद गुना के कर्नलगंज इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। यह घटना किस तरह से फैली इस पर लोगों ने क्या कहा है यह जानते है।
हिंसा के दिन मदीना मस्जिद के मुअज्जिन आतिश फारूक के अनुसार, शाम के 7 बज रहे थे और शाम की नमाज खत्म हो चुकी थी। इस दौरान हनुमान जयंती का जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में शामिल कुछ लोग मस्जिद के पास पहुंचकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। इस दौरान जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया। जिससे हिंसा भड़क गई।
दोनो पक्षों के एक-दूसरे पर आरोप
इससे पहले भी इस मस्जिद के सामने विवाद हो चुका है। प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। जबकि पहला पत्थर हिंदू मोहल्ले की तरफ से आया था। मस्जिद से पत्थर नहीं फेंके गए थे। पथराव के जवाब में टाइल्स के टुकड़े फेंके गए थे। यहां रामनवमी के मौके पर भी जुलूस निकाला गया था। लेकिन सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। वहीं, यहीं के रहने वाले पुरुषोत्तम ने बताया कि जुलूस के दौरान सबसे पहले मस्जिद से पथराव किया गया। पथराव के दौरान कुछ लोग मेरे घर में घुस गए और मेरा मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद वे यह जगह खाली करने की धमकी देकर चले गए। पुलिस कब तक हमारी सुरक्षा करती रहेगी? इसके बाद लगातार पथराव किया गया। जिससे पत्थर मेरे घर के अंदर तक पहुंच गए। इस घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है। पथराव के दौरान दुकानों और वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई।
मस्जिद से वीडियो कई युवक धारदार हथियार और तलवार निकल रहे
हिंसा का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कई युवक धारदार हथियार और तलवार लेकर मस्जिद से निकलते नजर आ रहे हैं। हिंसा के दौरान मस्जिद और छतों से पत्थर फेंके गए। हालांकि, इस समय इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रही है।
आरोपी पति को पत्नी ने बताया निर्दोष
मुख्य आरोपी विक्की पठान की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी खूब रो रही है। पत्नी नजमा ने अपने पति विक्की को निर्दोष बिलकुल निर्दोश बता रही है। उसने कहा कि पुलिस ने उसके पति और बेटे की बेरहमी से पिटाई की और रात को घर से उठाकर ले गई। पत्नी का कहना है कि विक्की दुकान के सामने खड़ा था, लेकिन जब विवाद हुआ तो वह सभी को अंदर जाने के लिए कहकर खुद अंदर आ गया।
मध्यप्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लेकिन पुलिस ने गलत तरीके से विक्की और बेटे समीर को गिरफ्तार कर लिया। विक्की पठान की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि जब पुलिस उसके पति और बेटे को ले जा रही थी तो उसने रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई। फिलहाल गुना हनुमान जयंती हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी विक्की खान समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।






