प्रशिक्षण वर्ग की जानकारी देते प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
भोपाल: मध्य प्रदेश की ठंडी वादियों में स्थित पचमढ़ी शनिवार से तीन दिनों तक भाजपाइ रंग में रंगने वाली है। 14‑16 जून तक चलने वाले इस विशेष प्रशिक्षण वर्ग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन भाषण देंगे, जबकि समापन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिशा‑निर्देश तय करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तीनों दिन मौजूद रहेंगे और राज्य के सभी सांसद‑विधायकों के साथ 201 चुने हुए प्रतिनिधि पार्टी की रणनीति और संवाद‑शैली पर मंथन करेंगे। सियासी गर्माहट के बीच यह ‘क्लास’ संगठन के लिए परीक्षा मानी जा रही है।
पिछले कुछ महीनों में मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विवादित बयानों ने पार्टी को असहज कर दिया था; सेना पर की गई टिप्पणी से तो विपक्ष ने भोपाल से दिल्ली तक घेराबंदी तेज कर दी। पचमढ़ी शिविर में ऐसे ही मुद्दों पर ‘डैमेज कंट्रोल’ की विशेष कक्षाएं रखी गई हैं। संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी वक्ता होंगे। जनसंघ से भाजपा तक की यात्रा और 11 वर्ष की सरकार की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
क्यों खास है यह प्रशिक्षण
पार्टी इसे भले ‘नियमित वर्ग’ कह रही हो, पर समय‑संदर्भ इसे खास बनाता है। लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और बयानबाजी से बिगड़ती छवि पर लगाम लगाना जरूरी है। सांसदों‑विधायकों को मीडिया हैंडलिंग, सोशल मीडिया आचार और बूथ‑स्तर की माइक्रो‑प्लानिंग का पाठ पढ़ाया जाएगा, ताकि संदेश एकजुट और अनुशासित रहे।
शेड्यूल की झलक
14 जून सुबह उद्घाटन सत्र के बाद दिनभर विषयगत चर्चाएँ होंगी; रात में सांस्कृतिक संवाद रखा गया है। 15 जून को विचार‑मंथन के साथ समूह कार्यशालाएँ चलेंगी, जहां प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ‘मिशन 2029’ का रोडमैप रखेंगे। 16जून को निष्कर्ष प्रस्तुति के बाद राजनाथन सिंह समापन संदेश देंगे।
ईरान का नतांज क्यों बना पहला निशाना? क्या यही है कैराना हिल, जानिए असली वजह
पार्टी का संदेश
भाजपा नेतृत्व इस वर्ग को ‘संवाद, संस्कार और संकल्प’ की त्रिसूत्री से जोड़ रहा है। कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि जनअपेक्षाओं और संवैधानिक मर्यादाओं के बीच संतुलन कैसे साधा जाए। प्रशिक्षण में ‘एक भारत, श्रेष्ठभारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियानों का व्यवहारिक क्रियान्वयन भी समझाया जाएगा। साथ ही, विपक्ष के आरोपों का तथ्यों के आधार पर तुरंत जवाब देने की रणनीति पर जोर रहेगा। प्रदर्शनी में किसानों, महिला सुरक्षा, डिजिटल सुविधा और बुनियादी ढांचे पर राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियाँ दर्शाई जाएंगी।