मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी
Jeetu Patwari Attack Mohan Yadav: मध्य प्रदेश की सियासत में रविवार को एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्हें मारकर नशाखोरी रोकी जा सकती है, तो उनकी हत्या कर दी जाए। पटवारी ने आरोप लगाया कि राज्य में नशीली दवाओं के बढ़ते दुरुपयोग के खिलाफ आवाज उठाने पर उनके वाहन पर हमला हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार इस गंभीर समस्या पर कार्रवाई करने के बजाय आलोचना करने वालों को चुप कराने की कोशिश कर रही है।
यह घटना रतलाम जिले में उस समय हुई जब धाकड़ समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। पटवारी ने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं और एक मंडल अध्यक्ष ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका और उन्हें रोकने के लिए लाठियां उठाईं। उन्होंने कहा कि यह मध्य प्रदेश की असली तस्वीर नहीं है। पटवारी ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव नशाखोरी रोकने के बजाय विपक्षी नेताओं को बदनाम करने में लगे हुए हैं। साथ ही बता दें कि धाकड़ समाज में पटवारी के प्रति रोष था कुछ दिन पहले पटवारी ने कहा कि भाजपा के एक और धाकड़ नेता का वीडियो है जो कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर दिखाई देगा।
भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे मामले को कांग्रेस का राजनीतिक नाटक बताया। भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि धाकड़ समुदाय पटवारी की अपमानजनक भाषा से नाराज था और उसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि पटवारी ने पहले गाड़ी से उतरकर माफी मांगी, लेकिन बाद में मीडिया के सामने नाटक किया ताकि सहानुभूति बटोरी जा सके। अग्रवाल ने कहा कि भाजपा शासन में पटवारी को किसी तरह का खतरा नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि असली खतरा कांग्रेस नेता को अपनी ही पार्टी के भीतर छिपे ‘सांपों’ से है।
जीतू पटवारी ने अपने बयान में कहा कि जब वे मुख्यमंत्री से नशाखोरी रोकने की बात करते हैं, तो सरकार उनके खिलाफ हो जाती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या एक जनप्रतिनिधि को नशाखोरी के खिलाफ आवाज उठाने पर इस तरह के हमलों का सामना करना चाहिए। पटवारी ने दोहराया कि यदि उनकी हत्या से ही यह समस्या रुक सकती है तो वे इसके लिए भी तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में दर्जनों झुग्गियां जलकर खाक, आधी रात में धधक उठी आग; सन्नाटे में गूंजे सायरन
भाजपा और कांग्रेस के बीच पटवारी बयान के बाद यह टकराव अब और गहराता दिखाई दे रहा है। जहां कांग्रेस पटवारी पर हमले को लोकतंत्र पर हमला बता रही है, वहीं भाजपा इसे सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका मान रही है।