IAS संतोष वर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
IAS Santosh Verma: आरक्षण को लेकर ‘ब्राह्मण की बेटी’ वाले बयान को लेकर विवादों में आए IAS ऑफिसर संतोष वर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। IAS ऑफिसर संतोष वर्मा का एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे भीम आर्मी चीफ MP चंद्रशेखर की तारीफ करते दिख रहे हैं।
संतोष वर्मा मंच से चंद्रशेखर के बयान को दोहराते हुए कहते हैं, “कितने संतोष वर्मा को मारोगे? हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब सरकार उन्हें पहले ही नोटिस जारी कर चुकी है और उन पर कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है।
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (AJAKS) के मंच से संतोष वर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। AJAKS बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर संगठन के हाल ही में चुने गए प्रांतीय अध्यक्ष संतोष वर्मा ने एक राजनेता की तारीफ की, जिसे सर्विस रूल्स का उल्लंघन बताया जा रहा है।
वर्मा ने मंच से कहा, “भीम आर्मी के हमारे चंद्रशेखर रावण बहुत अच्छे समाजसेवी हैं और समाज के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आप कितने संतोष वर्मा को मारेंगे, कितने संतोष वर्मा को जलाएंगे, कितने संतोष वर्मा को निगलेंगे? अब हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा। और जब हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा, तो आपमें हर संतोष वर्मा को जलाने की ताकत नहीं होगी।’
“जब हर एक घर से संतोष वर्मा निकलेगा तो फिर आपके अंदर इतनी ताकत नहीं है कि हर संतोष वर्मा को जला सको” नगीना सांसद @BhimArmyChief चन्द्रशेखर आजाद द्वारा IAS संतोष वर्मा का समर्थन किए जाने के बाद उनका पहला बयान👇 pic.twitter.com/CxOQeTVg45 — Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) December 9, 2025
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के नगीना सीट से लोकसभा MP चंद्रशेखर आज़ाद ने एक इवेंट के दौरान संतोष वर्मा का सपोर्ट करते हुए पूछा था, ‘आप कितने संतोष वर्मा को मारेंगे?’ संतोष वर्मा के बयान के बाद उनके खिलाफ एक्शन की मांग एक बार फिर तेज हो गई है।
सपाक्स के नेशनल कन्वीनर हीरालाल त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री से एक्शन की मांग करते हुए कहा, “अगर हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा, तो क्या हर बेटी खतरे में पड़ जाएगी? उन पर एक महिला और एक बेटी के साथ हैरेसमेंट का केस चल रहा है। मुझे नहीं पता कि उनके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है।” मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए और सस्पेंड किया जाए, नहीं तो क्लास कॉन्फ्लिक्ट की स्थिति पैदा होगी और उनके भाषणों से बेटियों के लिए खतरा पैदा होगा।
23 नवंबर को AJAKS के कार्यक्रम में संतोष वर्मा ने कहा था कि एक परिवार में सिर्फ एक व्यक्ति के लिए रिज़र्वेशन की शर्त तब तक मंज़ूर नहीं की जा सकती जब तक कोई ब्राह्मण अपनी बेटी अपने बेटे को दान न कर दे या उससे रिश्ता न कर ले।
यह भी पढ़ें: ‘कुबेरेश्वर धाम’ में गंदा काम! होटल के कमरे से कपल का प्राइवेट VIDEO लीक; घिनौनी हरकत पर एक्शन
वर्मा के इस बयान से ब्राह्मणों और ऊंची जाति के समुदायों में गुस्सा फैल गया। विवाद बढ़ने पर, राज्य के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने 26 नवंबर को सीनियर IAS अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसमें पूछा गया कि उनके कमेंट्स के लिए उनके ख़िलाफ़ डिसिप्लिनरी एक्शन क्यों न लिया जाए।