प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो- सोशल मीडिया
Kataria Pharma Sealed: छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले ने मध्य प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। कफ सिरप पीने से हुई मौतों के बाद जांच का दायरा बढ़ा तो पता चला कि संदिग्ध दवा जबलपुर स्थित कटारिया फार्मा से सप्लाई की गई थी। इस जानकारी के बाद जिला प्रशासन ने रविवार दोपहर औषधि विभाग और ओमती थाना पुलिस की मौजूदगी में कटारिया फार्मा को सील कर दिया।
कार्रवाई रविवार दोपहर को शुरू हुई और देर शाम तक चली। इसमें ओमती थाना पुलिस, जिला प्रशासन और औषधि विभाग के अधिकारी शामिल रहे। सूत्रों के मुताबिक, जबलपुर की यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब सोमवार को मुख्यमंत्री का शहर दौरा प्रस्तावित है। प्रशासन नहीं चाहता था कि यह गंभीर मामला दौरे के दौरान खुलासा बन जाए, इसलिए रविवार को ही फर्म को सील कर दिया गया।
औषधि निरीक्षक ने कटारिया फार्मा के गोदाम का निरीक्षण करते हुए कोल्ड्रिफ सिरप के सैंपल लिए और उन्हें प्रयोगशाला भेजा गया। वहीं, फर्म में मौजूद शेष स्टॉक की खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गई है। जिन फर्मों को यह सिरप सप्लाई किया गया था, उन्हें भी इस दवा के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह पहली बार नहीं है जब कटारिया फार्मा पर सवाल उठे हों। औषधि विभाग पहले भी इस फर्म पर कार्रवाई कर चुका है। पहले चरण में 50 यूनिट फ्रीज की गई थीं और 16 यूनिट्स के सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए थे।
जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। तमिलनाडु ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी की रिपोर्ट के अनुसार, कोल्ड्रिफ सिरप में 48.6 प्रतिशत डाई-इथिलीन ग्लाइकोल पाया गया है। वहीं, शासकीय औषधि प्रयोगशाला की रिपोर्ट में इसकी मात्रा 46.8 प्रतिशत बताई गई है। यह रसायन अत्यंत हानिकारक है और शरीर में पहुंचने पर किडनी फेलियर का कारण बन सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यही तत्व बच्चों की मौत की मुख्य वजह बना।
रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए दवा निर्माता कंपनी के संचालक और डॉ. प्रवीण सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों पर प्रतिबंधित रासायनिक तत्व के उपयोग और लापरवाही से मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: टला अहमदाबाद जैसा विमान हादसा! Air India फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में एक्टिव हो गया RAT
बीएमओ परसिया, अंकित सहलाम ने पुष्टि की कि डाई-इथिलीन ग्लाइकोल एक प्रतिबंधित पदार्थ है, जिसका उपयोग किसी भी फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट में नहीं किया जा सकता। यह शरीर के अंगों, विशेषकर किडनी पर गंभीर प्रभाव डालता है।