गरबा प्रैक्टिस के बीच किडनैपिंग (सोर्स- सोशल मीडिया)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में कल रात गरबा अभ्यास के दौरान एक युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह घटना खानपुरा इलाके की भावसार धर्मशाला में उस समय घटी जब शहर की युवतियां और महिलाएं गरबा अभ्यास कर रही थीं।
अचानक धर्मशाला परिसर में चीख-पुकार मच गई और इससे पहले कि वहां मौजूद अन्य महिलाएं कुछ समझ पातीं, पांच-सात युवक एक युवती को घसीटकर ले गए। इस घटना से धर्मशाला और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने देर रात एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अपहृत युवती को बरामद कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
धर्मशाला में अभ्यास कर रही अन्य महिलाओं के अनुसार, गरबा अभ्यास के दौरान पांच-सात युवक अचानक पंडाल में घुस आए और चंदा नाम की एक महिला को जबरन अपने साथ ले जाने पर अड़ गए। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो अपहरणकर्ताओं ने उसका हाथ पकड़कर उसे घसीट लिया।
इस दौरान, घटनास्थल पर मौजूद महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। पूरी घटना धर्मशाला समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया।
मध्यप्रदेश –
मंदसौर में गरबा की प्रैक्टिस कर रही महिला का अपहरण। 4 पुरुष और 2 महिला आए। वो उसको जबरन घसीटकर गाड़ी में ले गए।पुलिस ने नाकेबंदी करके सबको पकड़ा। पता चला कि पति दारूबाज है, पत्नी को पीटता है। इससे तंग आकर वो दूसरे शख्स के साथ लिव इन में रहने लगी थी। किडनैप करने… pic.twitter.com/pOuSQ6WWlU
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 21, 2025
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को सक्रिय किया और उसके आधार पर अपहरणकर्ताओं की पहचान की। इसके अलावा, देर रात एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए, उन्होंने अपहृत युवती को बरामद कर लिया और एक महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती का अपहरण किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ससुराल वालों ने किया था। पुलिस ने इसके पीछे चौंकाने वाला कारण बताते हुए कहा कि युवती की पहले से ही शादी हो चुकी थी, लेकिन वह अपने पति को छोड़कर मंदसौर में किसी दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही थी। नतीजतन, उसके माता-पिता और ससुराल वालों ने ही उसे अगवा कर लिया और ले गए।
यह भी पढ़ें: नहीं जलेगा अब रावण! सोनम, मुस्कान…समेत दशहरे पर 11 कातिल महिलाओं का होगा दहन,बताया मॉडर्न शूर्पणखा
पुलिस ने देर रात युवती को बरामद कर लिया। उन्होंने मामले में एक महिला और सात अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। फिलहाल, कोतवाली पुलिस सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है और अपहरण के मामले को और गंभीर बनाने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।