सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
MP Crime News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने रिश्तों और इंसानियत दोनों को शर्मसार कर दिया है। यहां एक 7 साल की मासूम बच्ची के साथ पहले दरिंदगी की गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई। हैरानी और दुख की बात यह है कि इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि बच्ची का अपना 17 साल का रिश्तेदार है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। यह मामला राजपुर पुलिस स्टेशन इलाके का है, जहां 26 जनवरी को ग्रामीणों ने नहर में एक लाश देखी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इंदिरा सागर नहर से बच्ची का शव बरामद किया। शुरुआती जांच और मेडिकल रिपोर्ट ने जो खुलासा किया, उसने पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों को सन्न कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के शरीर और प्राइवेट पार्ट्स पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जो उसके साथ हुई बर्बरता की गवाही दे रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मौत की मुख्य वजह पानी में डूबना बताई गई है।
पुलिस की पूछताछ में हिरासत में लिए गए 17 वर्षीय आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 25 जनवरी की रात को उसने इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। जब घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तब उसने चुपके से बच्ची को उसके घर से किडनैप कर लिया। वह उसे पास ही स्थित इंदिरा सागर नहर के किनारे ले गया, जहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत की। एक रिश्तेदार होने के नाते उस पर किसी को शक नहीं था, लेकिन उसने इसी भरोसे का फायदा उठाया।
आरोपी ने पूछताछ में आगे बताया कि जब वह बच्ची का यौन उत्पीड़न कर रहा था, तब दर्द और डर के मारे बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी। अपनी करतूत पकड़े जाने के डर से आरोपी घबरा गया। उसने बच्ची को चुप कराने और सबूत मिटाने के इरादे से उसे जिंदा ही नहर के तेज बहाव में फेंक दिया। 7 साल की मासूम बच्ची पानी के बहाव से खुद को बचाने में नाकाम रही और डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: सिर काटकर बैग में रखा…बोरे में भरी लाश! कर्मचारी ने HR को दी दर्दनाक मौत, CCTV से खुला ‘खूनी इश्क’ का राज
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की जांच से बच नहीं सका। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंस (POCSO) एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।