मौके पर मौजूद अधिकारी, फोटो- सोशल मीडिया
Son Killed Father in MP: मध्य प्रदेश के सतना जिले के बदखर इलाके में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक लकड़ी टाल में काम करने वाले बेटे रिंकू मवासी ने शराब पीने के बाद हुए झगड़े में अपने ही पिता भइयन मवासी की डंडे से पीटकर जान ले ली। पुलिस ने आरोपित रिंकू को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश के सतना जिले के बदखर इलाके में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां बेटे ने अपने ही पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक भइयन मवासी (45 वर्ष) उर्फ गुल्ली मवासी मूल रूप से थाना बरौंधा के कैमहा गांव के रहने वाले थे। वह लगभग 15 साल से सतना-सेमरिया मार्ग स्थित बदखर के लकड़ी टाल में मजदूरी कर रहे थे। उनके साथ उनका बेटा रिंकू मवासी भी उसी टाल में काम करता था। शराब पीने के बाद हुआ विवाद रविवार शाम को दोनों पिता-बेटे ने शराब पी। शराब पीने के दौरान ही किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रिंकू ने गुस्से में आकर टाल में पड़ा डंडा उठाया और अपने पिता भइयन पर हमला कर दिया।
डंडे के इस हमले से भइयन मवासी के सिर और नाक पर गंभीर चोटें आईं। उनकी हालत नाजुक होने पर उनके सहकर्मियों ने उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद मामला और भी गंभीर हो गया।
यह भी पढ़ें: जिनकी मोदी ने बनवाई सबसे ऊंची मूर्ति…वो होते तो बीजेपी-RSS बैन होते, संजय राउत ने आग में डाला घी!
सूचना मिलने पर कोलगवां थाना प्रभारी टीआई सुदीप सोनी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने आरोपित रिंकू को नशे की हालत में एक कमरे में बंद कर रखा था। पुलिस ने आरोपित रिंकू को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हत्या शराब के नशे और आपसी विवाद के चलते की गई। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।