डैंड्रफ को कम करने के घरेलू उपाय(सौ.सोशल मीडिया)
Dandruff Removal Tips: बालों में डैंड्रफ की समस्या होना बहुत आम बात हैं। लेकिन, कई बार बदलते मौसम में भी लोग रूसी की समस्या से परेशान रहते हैं। आपको बता दें, डैंड्रफ से बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं और सिर में खुजली भी होने लगती है। अगर, आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। यहां हम इसको लेकर कुछ आसान नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपको जरूर छुटकारा मिल सकती हैं।
डैंड्रफ को कम करने के लिए ये घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं :
टी ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल
डैंड्रफ की समस्या को कम करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है। टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसे नारियल तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद शैंपू से हेयर वॉश करें। इसे आप हफ्ते में दो बार अपने बालों पर लगा सकते हैं।
नीम के पत्ते का करें इस्तेमाल
डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए आप नीम के पत्ते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों को उबालकर उसका पानी ठंडा होने के बाद स्कैल्प पर लगाएं। इससे भी डैंड्रफ को कम करने में मदद मिल सकती है।
नारियल तेल का करें इस्तेमाल
डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें,नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इसे स्कैल्प की मसाज करने और बालों पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है। आपको बता दें, इस स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें और 1 से 3 घंटे के बाद शैंपू करें। इसे आप हफ्ते में दो बार उपयोग कर सकते हैं।
नियमित रूप से हेयर वॉश
बालों को हफ्ते में 2 बार जरूर शैंपू से धोएं, क्योंकि स्कैल्प पर जमी गंदगी जैसे की धूल और ऑयल डैंड्रफ का कारण बन सकती है साथ ही माइल्ड शैंपू का उपयोग करें और साथ ही बालों को नेचुरली सूखने दें।