पौष पुत्रदा एकादशी
सीमा कुमारी
नवभारत डिजिटल टीम: जगत के पालनहार भगवान विष्णु का प्रिय माह ‘कार्तिक मास’ (Kartik Month 2023) 29 अक्टूबर, रविवार 2023 से शुरू हो रहा हैं। इसका समापन कार्तिक पूर्णिमा पर 27 नवंबर 2023 को होगा। सनातन धर्म में इस महीने का बड़ा महत्व हैं। ये मास चातुर्मास का आखिरी मास माना जाता है। क्योंकि, इस मास में भगवान विष्णु जाग हो जाते हैं। ज्योतिषियों का मानना है कि, कार्तिक मास हिंदू भक्तों के लिए बड़ा शुभ एवं मनोवांछित फल प्रदान करने हेतु बताया गया हैं।
इसलिए इस पूरे महीने में विधि विधान से तुलसी पूजन और आरती की जाती हैं। जिससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। कहते है कार्तिक के महीने में तुलसी के पौधे के ये विशेष उपाय आपके जीवन को खुशियों से भर सकते हैं और इन उपायों से आपके घर के सभी क्लेश दूर करने में मदद मिलेगी।
यदि आप इस महीने में तुलसी से जुड़े हुए कुछ उपाय आजमाती हैं तो आपके घर में धन की बर्षा हो सकती है और साथ ही, आपका रुका हुआ धन भी वापस मिल सकता है। आइए जानें कार्तिक महीने में तुलसी से जुड़े कुछ आसान उपायों के बारे में।
ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास में तुलसी की नियमित पूजा करने से आपके धन में इजाफा होता है और जीवन से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं। स्कंद पुराण में कार्तिक मास के बारे में कहा गया है कि जिस प्रकार शास्त्रों में वेद, नदियों में गंगा और युगों में सतयुग से श्रेष्ठ कुछ और नहीं है वैसे ही इस महीने में तुलसी पूजा से बड़ा कोई कर्म नहीं माना जाता है।
ज्योतिषियों के अनुसार, कार्तिक माह में तुलसी का पूजन करने के अलावा, तुलसी के पौधे का दान करना भी श्रेष्ठ माना गया है। इस माह में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है।
इस महीने हर एक गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में जल के अलावा कच्चे दूध भी अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है और कभी भी घर में धन दौलत की कमी नहीं होती है। यदि आप नियमित रूप से विष्णु पूजन में भोग अर्पित करते समय उसमें तुलसी दल भी चढाएंगी तो ये आपके आने वाले जीवन में समृद्धि का कारक बन सकता है। तुलसी को विष्णु प्रिया कहा जाता है, इसलिए भोग में तुलसी दल चढ़ाने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है।
शास्त्रों के अनुसार. कार्तिक में पूरे महीने लगातार तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाने से परम पुण्य की प्राप्ति होती है और हमारे जीवन में सुख शांति स्थापित होती है।
वहीं ऐसी मान्यता भी है कि कार्तिक माह में हम यदि तुलसी के उपाय अगर न करें या तुलसी की पूजा न करें तो इस पूरे महीने की पूजा अधूरी मानी जाती है। कार्तिक माह में तुलसी की पूजा करने से हमें चार गुना ज़्यादा फल मिल जाता है। कहते है कार्तिक के महीने में तुलसी के पौधे के ये विशेष उपाय आपके जीवन को खुशियों से भर सकते हैं और इन उपायों से आपके घर के सभी कलेश दूर करने में मदद मिलेगी।