अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस (सौ.सोशल मीडिया)
International Friendship Day History : हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे इस बार 3 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है। यह दिन न केवल हंसी-मजाक और गिफ्ट्स का मौका है, बल्कि अपने दोस्तों के साथ बिताए पलों को याद कर उन्हें शुक्रिया कहने का भी दिन है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो न खून से जुड़ा होता है और न किसी दस्तावेज से, लेकिन यह दिलों का सबसे मजबूत रिश्ता बन जाता है। चाहे जीवन में मुश्किलें हों या खुशियां, एक सच्चा दोस्त हर दौर में साथ निभाता है।
हालांकि, दुनियाभर में साल में दो बार दोस्ती दिवस मनाते हैं। ऐसे में कई लोग असमंजस में हैं कि असली मित्रता दिवस किस दिन मनाएं। दोस्ती दिवस मनाने की शुरुआत किसने और कब पहली बार की थी, इसकी कहानी भी काफी रोचक है। आइए जानते हैं जुलाई या अगस्त में से कब मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, इस दिन का इतिहास और महत्व जानिए।
आपको बता दें, कुछ लोग फ्रेंडशिप डे को लेकर असमंजस है कि 30 जुलाई और अगस्त के पहले रविवार में से सही फ्रेंडशिप डे कौन सा होता है। दरअसल, साल 1930 में जॉयस हॉल ने हॉलमार्क कार्ड के रूप में उत्पन्न किया था।
बाद में 30 जुलाई 1958 को आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की घोषणा की गई। लेकिन भारत समेत बांग्लादेश, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देश अगस्त के पहले रविवार को ही दोस्ती दिवस मनाते हैं।
दोनों फ्रेंडशिप डे में अंतर ये हैं कि 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है, जो देशों के बीच परस्पर सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने के लिए मनाते हैं। वहीं, अगस्त के पहले रविवार को दोस्तों के नाम समर्पित किया गया। इस दिन लोग अपने एक दूसरे के साथ दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं। भारत में इसी दिन को दोस्ती दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जानकारों के अनुसार, फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस सबसे पहले 1935 को अमेरिका में मनाया गया। शुरुआत में अगस्त के पहले महीने में दोस्ती के प्रतीक के तौर पर इस दिन को मनाया गया, हालांकि बाद में हर साल मित्रता दिवस अगस्त के पहले रविवार को मनाए जाने का फैसला लिया गया।
अमेरिका में 1935 में अगस्त के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। कहते हैं कि इस हत्या के पीछे अमेरिकी सरकार थी। जिसकी मौत हुई थी, उसका दोस्त इस खबर से हताश हो गया और खुद भी आत्महत्या कर ली। उनकी दोस्ती और लगाव को देखते हुए अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया। इसका प्रचलन बढ़ा और भारत समेत कई देशों ने फ्रेंडशिप डे को अपनाया।
यह भी पढ़ें:-फ्रेंडशिप डे पर राजस्थान की इन जगहों पर करें ट्रैवल, यादगार बनेगा हर लम्हा
हर साल अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस दोस्ती का जश्न मनाने के साथ, दोस्त का हमारे जीवन में क्या महत्व है, उसका भी अहसास करवाता है। लोग इस दिन के सेलिब्रेट करने के लिए दोस्तों को उपहार देते हैं, केक बनाकर खिलाते हैं और शुभकामना संदेश भेजते हैं।