अप्रैल फूल डे (सौ.सोशल मीडिया)
April Fool’s Day 2025: हर साल की तरह इस साल भी 1 अप्रैल को पूरी दुनिया भर में ‘अप्रैल फूल डे’ मनाया जा रहा है। इस दिन सभी लोग एक-दूसरे के साथ खुलकर मस्ती-मजाक करते हैं। इस दिन सभी की कोशिश होती है कि वो किसी को बुद्धू बनाएं, उनके साथ प्रैंक करें और जब हम जब ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो अप्रैल फूल बोलते हुए चिल्लाते हैं।
आजकल के लोग बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी को मूर्ख बना देते हैं। कई बार तो मजाक इतना ज्यादा रीयल होता है कि उन्हें बाद में पता चलता है वो अप्रैल फूल बन गए हैं। हर कोई इस दिन को अपने लोगों के साथ तरह-तरह से मनाता है।
कभी आपने सोचा है कि इसकी शुरुआत कैसे हुई होगी या फिर इसे क्यों मनाया जाता है। अगर नहीं, तो हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
आज हम आपको इस दिलचस्प दिन का इतिहास बताने जा रहे हैं। कुछ जोक्स के बारे में भी बताएंगे जो आप अपने दोस्तों, परिवार या किसी खास को भेज सकते हैं। ये चुटकुले ऐसे होंगे कि हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं-
कब और कैसे हुई इस विशेष दिन यानी अप्रैल फूल डे की शुरुआत
आपको बता दें, अप्रैल फूल डे के पीछे कई कहानियां हैं। ‘अप्रैल फूल डे’ मनाने के शुरुआत चॉसर के ‘कैंटरबरी टेल्स’ की एक कहानी ‘नन्स प्रीस्ट्स टेल’ में मिलती है। ऐसा कहा जाता है कि इसकी शुरुआत 1381 में हुई थी। उस दौरान इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई की घोषणा कर दी गई थी।
राजा ने अपनी जनता को अपने और रानी की एनी की सगाई की डेट 32 मार्च बताई थी। वहां की जनता भी नहीं समझ पाई और राजा की बात पर विश्वास कर लिया।
राजा के सगाई की खुशी में चारों तरफ उत्सव का माहौल बन गया था। बाजार सज चुके थे। लोग तैयारियों में जुटे हुए थे कि अचानक उन्हें एहसास हुआ कि 32 मार्च तो कैलेंडर में कोई तारीख ही नहीं होती है। इसके बाद सभी के समझ आया कि उन्हें बेवकूफ बनाया गया है।
अप्रैल फूल डे पूरे ब्रिटेन में फैल गया। स्कॉटलैंड में अप्रैल फूल्स डे दो दिनों तक चलता है, जहां शरारत करने वालों को गौक्स (कोयल पक्षी) कहा जाता है। अप्रैल फूल डे को ऑल फूल्स डे के रूप में भी जाना जाता है।
ऐसे मनाते हैं अप्रैल फूल डे
इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ मजाक करते हैं। कई लोग तो ऐसे प्रैंक करते हैं कि सामने वाला हक्का-बक्का रह जाता है। कोई फर्जी खबर फैलाता है, तो कोई ऐसा मजेदार झांसा देता है कि सामने वाला हंसते-हंसते लोटपोट हो जाए।
लाइफस्टाइल की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
जानिए क्यों अप्रैल फूल डे का इतना महत्व
इन दिन लोग मौज-मस्ती करते हैं। यह केवल चुटकुले शेयर करने और अपने दोस्तों और प्रियजनों को प्रैंक करने के बारे में नहीं है बल्कि खुशियां फैलाना के लिए भी होता है। चुटकुले और हंसी शेयर करने से हर कोई दिल से हंसता है।