हेल्थ टिप्स(सौ.सोशल मीडिया)
Heart Attack: बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यह एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। क्योंकि, अब हार्ट अटैक केवल बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसके चपेट में युवा लोग भी आने लगे हैं। अगर, बात महिलाओं की करें तो, महिलाओं में भी हार्ट अटैक के केसेस में इजाफा हुआ है।
इसका बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल और हार्ट अटैक के लक्षणों को देरी से समझना भी है। कई बार सर्जरी या फिर कुछ दवाओं के इफेक्ट्स से भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है।
हालांकि ज्यादातर मामलों में महिलाएं हार्ट अटैक के लक्षणों को समझ नहीं पाती हैं। सीने, गर्दन या पेट में दर्द हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है, लेकिन महिलाएं इसे सामान्य दर्द समझकर नजरअंदाज कर देती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं महिलाओं में हार्ट अटैक के क्या लक्षण दिखाई देते हैं।
क्या है महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण जानिए :
पेट में दर्द होना
महिलाओं में हार्ट अटैक आने का मुख्य लक्षण पेट में दर्द होना भी है। कई बार हार्ट अटैक का लक्षण पेट से भी जुड़ा हो सकता है। हार्ट अटैक आने के वक्त महिलाओं को पेट में दर्द या ऐंठन भी महसूस हो सकती है।
कई बार ये दर्द गैस, एसिडिटी के कारण भी हो सकता है। लेकिन ये दर्द धीरे-धीरे सीने की ओर पहुंचे तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।
सांस लेने में परेशानी
घबराहट और सांस लेने में परेशानी होना भी हार्ट अटैक का आम लक्षण है। इससे सांस की कमी होने लगती है। अगर, नॉर्मल काम में सांस लेने में परेशानी आए तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए। ये किसी भी कार्डियोवैस्कुलर समस्या का लक्षण हो सकता है।
थकान
अगर आपको बहुत ज्यादा थकान महसूस हो रही है। वो भी बिना किसी काम के किए तो ये हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। कई बार इतनी थकान होती है कि हम नॉर्मल रुटीन के काम भी ठीक से नहीं कर पाते हैं। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
सीने में हल्का दर्द
सीने में दर्द, घबराहट या बेचैनी होने को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। महिलाओं को सीने में प्रेशर सा फील हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। ये हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। कभी भी खुद से अंदाजा न लगाएं कि ये गैस का दर्द है या ऐसे ही हो रहा होगा। अगर दर्द के साथ आपकी सांस फूल रही है, शरीर ठंडा हो रहा है, पसीना आ रहा है तो ये गंभीर लक्षण हो सकता है।
चक्कर आना
अगर अचानक से चक्कर आने लगें और उल्टी जैसा महसूस हो तो ये हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। कई बार लोग इसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या समझ लेते हैं, लेकिन ये हार्ट से जुड़ा हुआ भी हो सकता है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
पसीना आना
अचानक से तेज पसीना आना भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। अगर पसीने के साथ घबराहट भी महूसस हो रही है तो बिना देरी किए डॉक्टर से सलाह लें और तुरंत किसी से मेडिकल हेल्प मांगे। ये लक्षण गंभीर हो सकते हैं।