चेहरे पर बर्फ लगाने के ये हैं बड़े फायदे (सौ. सोशल मीडिया)
Ice For Skin: बर्फ हर किसी को पसंद होती है लेकिन चेहरे के लिए बर्फ के फायदे काफी सारे होते है कम लोग ही जानते होंगे। चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए वैसे तो हम काफी सारे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर पैसे खर्च कर देते है लेकिन सुंदरता बढ़ाने के लिए कुछ चीजें हमारे आस-पास ही मौजूद होती है। इसमें शामिल है बर्फ का टुकड़ा यानि आइस क्यूब।
गर्मी के मौसम में लोग इसका सेवन ड्रिंक वगैरह में ठंडक के लिए इस्तेमाल करते है लेकिन यह स्किन के लिए नेचुरल ब्यूटी टूल के रूप में काम करता है। अगर हम स्किन पर बर्फ लगाते है तो कई तरह की समस्याएं सही हो जाती है।
अगर आप बर्फ के टुकड़ों को रात में सोते समय लगाते है तो इसका फायदा स्किन को मिलता है जो इस प्रकार है…
1- चेहरे पर नियमित रुप से बर्फ लगाने से स्किन को फायदा मिलता है। यह स्किन के खुले पोर्स को सिकोड़ने का काम करता है जिससे धूल, गंदगी और ऑयल जमा नहीं होते है। यह पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या को बढ़ाने का काम करता है। अगर आप स्किन पर आइस क्यूब से हल्का-हल्का मसाज करते है तो आपके स्किन के पोर्स टाइट हो जाते है। आपकी स्किन स्मूद दिखने लगती है।
2-अगर आप चेहरे पर पिंपल्स या मुंहासे की समस्या से जूझ रहे है तो आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते है। यहां पर चेहरे में बर्फ लगाने से स्किन में ब्लड फ्लो कंट्रोल होता है वहीं पर इन्फ्लेमेशन कम करती है।पिंपल वाले हिस्से पर 1-2 मिनट बर्फ लगाने से लालिमा और दर्द दोनों में राहत मिलती है।यह तरीका एक नेचुरल स्पॉट ट्रीटमेंट की तरह काम करता है।
3- रात में सोने से पहले आइस मसाज करने से चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन का स्तर बेहतर होता है। जैसे ही ठंडा आइस क्यूब स्किन पर लगता है तो शरीर में उस हिस्से में ज्यादा ब्लड भेजता है जिससे स्किन में नेचुरल पिंकनेस और ग्लो आ जाता है। कई ब्यूटी एक्सपर्ट मेकअप से पहले आइस मसाज करने की सलाह देते है।
4-अगर आप स्किन को मेकअप के बाद सुंदर बनाना चाहती है तो मेकअप से पहले आइस मसाज को जरूर करें। आपका मेकअप पूरे दिन परफेक्ट रहे तो फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर बर्फ जरूर लगाएं।यह स्किन को स्मूद और ऑयल-फ्री बनाता है जिससे मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है और बार-बार टचअप की जरूरत नहीं पड़ती।
स्किन को और भी ग्लोइंग बनाने के लिए आप फ्लेवर्ड आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते है। आइस क्यूब के साथ आप इसमें कुछ चीजों को मिला सकते है।
गुलाब जल आइस क्यूब – स्किन को हाइड्रेट और फ्रेश रखने के लिए
ग्रीन टी आइस क्यूब – एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, एजिंग साइन कम करने के लिए
खीरे का जूस आइस क्यूब – सनबर्न और टैनिंग से राहत देने के लिए
नींबू पानी आइस क्यूब – स्किन ब्राइट करने और डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए
ये भी पढ़ें- आयुर्वेद में अद्भुत औषधि है नारी दमदमी, बस 7 दिन की खुराक में बीमारी को कर देती है छूमंतर
चेहरे पर भूलकर भी आइस को सीधे तौर पर नहीं लगाना चाहिए, इसके लिए आसान तरीके को बताते है। चेहरे को पहले अच्छी तरह साफ कर लें,आइस क्यूब को कपड़े या टिशू में लपेटकर इस्तेमाल करें ताकि स्किन पर डायरेक्ट बर्फ से जलन न हो. पूरे चेहरे पर हल्के हाथ से 2-5 मिनट मसाज करें. इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।