
ठंड के मौसम में इस तेल का करें इस्तेमाल
Hair Care in Winters : सर्दियों की शुरुआत होते ही बालों की समस्या शुरू हो जाती है। चाहे पुरुष हो या महिला, सभी को बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है डैंड्रफ की समस्या, बालों का कमजोर होना और टूटना। ऐसे में बालों का सही तरीके से ख्याल रखना बहुत जरुरी हो जाता है,
अगर आप भी इस मौसम में हेयरफॉल और अन्य प्रॉब्लम्स से परेशान हैं तो नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें, इस तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स भी कूट-कूटकर भरे होते हैं। जिससे मालिश करने से बाल मजबूत, चमकदार और रूखे-बेजान होने से बचते हैं। आइए जानते हैं नारियल के तेल का इस्तेमाल के फायदे।
ऐसे करें नारियल तेल का प्रयोग
सर्दियों में नारियल तेल जम जाता है तो सबसे पहले तेल को हल्का गर्म कर लें।
अब तेल को अच्छी तरह से अपने स्कैल्प और बालों में लगाते हुए अच्छी तरह से मसाज करें।
तेल को लगभग आधे घंटे तक बालों में लगाए रखें।
अब अच्छी क्वालिटी के शैम्पू से बालों को अच्छी तरह धो लें और सूखने दें, आप शैम्पू के बाद कंडीशनर का भी प्रयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- नज़र उतारने के अचूक उपाय जानिए, बुरी नज़र लगने के क्या हैं लक्षण
बालों के लिए नारियल तेल के फायदे
सफेद बालों को करे कम
एक्सपर्ट्स के अनुसार, नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लमेटरी जैसे गुण होते हैं, जो आपके बालों में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर सकते हैं। इससे बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है। अगर आप चाहते हैं आपके बाल उम्र से पहले सफेद न हो, तो आप नारियल तेल का प्रयोग नियमित रूप से करें।
बालों की ग्रोथ में करे सुधार
कई रिसर्च में इस बात को साबित किया जा चुका है कि अगर आप नियमित रूप से अपने बालों में नारियल तेल लगाते हैं, तो इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। साथ ही यह स्कैल्प पर होने वाली परेशानियां जैसे- डैंड्रफ, खुजली और ड्राईनेस को कम कर सकता है। नारियल तेल के इस्तेमाल से स्कैल्प यीस्ट संक्रमण से निपटने में भी मदद मिल सकती है।






