
पैरों के लिए घरेलू टिप्स (सौ.सोशल मीडिया)
Foot Care Tips: सर्दियों का मौसम जहां पर धीमे-धीमे खत्म होने जा रहा है वहीं पर इस मौसम में ठंड का तापमान कम और ज्यादा होते जा रहा है। इस मौसम में हाथों का ख्याल तो हम रख लेते है लेकिन कई बार पैरों की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है।
इसके लिए आपको आज हम पैरों की रंगत सुधारने के लिए कुछ टिप्स और घरेलू नुस्खों के बारे में जानकारी दे रहे है जो पैरों की ड्राइनेस को दूर करते है। इतना ही नहीं पैरों को बिना किसी साइड इफेक्ट्स के आराम मिलता है और पार्लर जाकर पैडिक्योर करने का भी खतरा बचता है।
आपको बताते चलें कि, पैरों को ख्याल रखने के लिए वैसे तो कई टिप्स है लेकिन यहां बताए जा रहे है बेहद कारगर आपके लिए रहेंगे।
पैरों के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल
यहां पर पैरों का ख्याल रखने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप रोजाना अपने पैरों को गुनगुने पानी से साफ कर सकते है। इसके लिए आप एक टब में गुनगुना पानी लें, इसमें थोड़ा सा रोज वॉटर और ग्लिसरीन को मिक्स करें। पैरों को इसमें डीप रखने के साथ ही अपने पैरों को रब करना है। फिर 15 से 20 मिनट डीप करके रखना है। ऐसा करने से आपके पैर साफ नजर आएंगे।
फुट मास्क को करें अप्लाई
पैरों का ख्याल रखने के लिए आप फुट मास्क का इस्तेमाल कर सकते है यह पैरों की त्वचा को मुलायम बनाते है। आपको एक कटोरी में एलोवेरा जेल लेना है। इसमें थोड़ा सा चंदन पाउडर मिक्स करना है। अब इस मिश्रण को अपने पैरों में अप्लाई करना है। सूखने के बाद आप धो सकते है। इससे आपके पैर अच्छे हो जाएंगे।
पैरों में करें स्क्रब
यहां पर आप पैरों में स्क्रबिंग का तरीका अपना सकते है इससे पैरों में जमी हुई डेड स्किन से आपके पैर ड्राई नजर आते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में चीनी और शहद को मिक्स करें और इसे हल्के हाथों से पैरों में स्क्रब करें। 10 मिनट लगे रहने के बार स्क्रब को स्किन से साफ करें।
लाइफस्टाइल से संबंधित ऐसी ही अन्य रोचक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें
सॉफ्ट स्किन के लिए आप इन तरीकों को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन पर मौजूद डेड स्किन भी हट जाएगी। साथ ही, आपकी स्किन ड्राई भी नजर नहीं आएगी। इससे आपको ज्यादा चीजों को अप्लाई भी नहीं करना पड़ेगा।






