स्किन के लिए फेसपैक (सौ. डिजाइन फोटो)
Winter Face Pack Ideas: सर्दियों के मौसम में अक्सर ठंडे तापमान का असर शरीर पर नजर आता है इसमें ही सबसे ज्यादा प्रभावित हमारी स्किन हो जाती है। स्किन पर ड्राईनेस, डलनेस की समस्या ठंड के मौसम में ज्यादा दिखाई देती है। सर्दियों में बेजान और रूखी त्वचा के लिए हमें घर में मौजूद चीजों के इस्तेमाल से आप फैसपेक बना सकते है। यहां पर स्किन को तरोताजा बनाने के लिए प्राकृतिक चीजों से तैयार फेसपैक त्वचा में जान ला देता है।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ 5 प्रकार के फेसपैक के बारे में जानकारी दे रहे है जो सर्दी के मौसम में स्किन को मुलायम बनाने का काम करती है।
आप घर में मौजूद चीजों की मदद से चेहरे के लिए फेसपैक तैयार कर सकते है, यह त्वचा को प्राकृतिक रंगत देने में मदद करता है।
1-दही और ओट्स फेसपैक
सर्दियों में त्वचा के लिए आप दही और ओट्स को मिलाकर भी फेसपैक बना सकते है। यहां पर दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को सॉफ्ट करता है और डेड स्किन हटाने में मदद करता है। इसके अलावा ओट्स एक नेचुरल क्लींजर है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप 2 चम्मच दही में 1 चम्मच पिसा ओट्स मिलाकर 10–15 मिनट लगाएं।
2-शहद और मलाई फेसपैक
सर्दियों में त्वचा रूखी और नमी खो देती है इसके लिए शहद और मलाई के इस्तेमाल वाला फेसपैक फायदेमंद होता है। शहद में नेचुरल ह्यूमेक्टेंट गुण होते हैं, जो त्वचा में नमी लॉक करते हैं। वहीं मलाई में फैटी एसिड्स होते हैं, जो ड्राई स्किन को रिपेयर करते हैं। इस पैक का इस्तेमाल करने के लिए आप यह आसान तरीका अपना सकते है। 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच मलाई मिलाकर 15 मिनट लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें।
3-बेसन और दूध फेसपैक
सर्दियों में अगर आप बस बेसन और दूध दो चीजें ही चेहरे पर लगा लें तो आपकी स्किन खिली-खिली नजर आएगी। इसके लिए बेसन की बात करें तो, बेसन स्किन को नेचुरली साफ करता है और दूध में मौजूद प्रोटीन स्किन को मुलायम बनाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बेसन में जरूरत के अनुसार कच्चा दूध मिलाकर हल्का पेस्ट बनाएं। फिर इसे स्किन पर लगा लें। 15 मिनट बाद धो दें।
4-केला और शहद फेसपैक
सर्दियों में आप केला और शहद के इस्तेमाल से फेसपैक तैयार कर सकते है। इसके लिए केले की बात करें तो, केले में मौजूद विटामिन A, B और E स्किन को पोषण देते हैं और ड्राइनेस कम करते हैं। आधा मैश किया केला और 1 चम्मच शहद मिलाकर 15 मिनट तक लगाएं। फिर धो दें। आपके चेहरे की रंगत बदल जाएगी।
ये भी पढ़ें- New Year Resolution 2026: नए साल में अपने आप से करें ये 4 जरूरी वादे, बदल देंगे आपकी जिंदगी
5-एलोवेरा और गुलाब जल फेसपैक
सर्दियों में त्वचा को निखारने के लिए यह फेसपैक काम आता है। एलोवेरा जेल स्किन को हीलिंग और हाइड्रेशन देने का काम करता है। इसके साथ ही गुलाब जल त्वचा को शांत करता है। 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे रात भर रहने दें। सुबह गुनगुने पानी से धो लें। आपकी स्किन खिल जाएगी।