सकट चतुर्थी पर श्री गणेश जी का करें पूजन ( डिजाइन फोटो)
सीमा कुमारी
नवभारत डिजिटल टीम : इस साल ‘सकट चौथ’ (Sakat Chauth 2024) का त्योहार यानी व्रत 29 जनवरी दिन सोमवार को मनाई जाएगी। शुभकर्ता और विघ्नहर्ता भगवान गणेश (Lord Ganesha) को समर्पित ‘सकट चौथ’ (Sakat Chauth 2024) का पावन व्रत हर साल माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस व्रत को सकट चौथ के अलावा संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट, माघ चतुर्थी आदि नामों से जाना जाता है। ‘सकट चौथ’ का व्रत प्रथम पूज्य देवता भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन व्रत रखा जाता है और गणेश जी की पूजा की जाती है।
इसके बाद रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है। यह व्रत खासतौर पर महिलाओं द्वारा अपनी संतान की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए रखा जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से विघ्नहर्ता गणेश संतान के सारे संकटों को दूर करते हैं। आइए जानें इस साल सकट चौथ की तिथि, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त-
पंचांग के अनुसार, माघ मास की चतुर्थी तिथि 29 जनवरी, 2024 को सुबह 6 बजकर 10 मिनट से शुरू हो रही है और इसका समापन अगले दिन 30 जनवरी की सुबह 8 बजकर 54 पर हो जाएगा। इस चलते 29 जनवरी के दिन ही सकट चौथ का व्रत (Sakat Chauth Vrat) रखा जाएगा।
सकट चौथ के व्रत में शाम के समय चंद्रोदय के बाद पूजा की जाती है। इस दिन चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 41 मिनट बताया जा रहा है।
सनातन धर्म में ‘सकट चौथ’ का बड़ा ही धार्मिक महत्व है, जो महिलाएं इस व्रत को करती हैं उन्हें सुख-शांति, संतान की समृद्धि का वरदान मिलता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान गणेश की पूजा करते हैं और अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं। इस व्रत को तिलकुटा चतुर्थी, बड़ी चतुर्थी, माघी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।