तिरंगा रेसिपी (सौ. एआई)
Tricolour Food Ideas: गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को देशभर में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व का अवसर होता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भर के स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति के उत्सव की धूम रहती है। इस खास दिन पर बच्चे न केवल अच्छे कपड़े पहनकर स्कूल जाते हैं बल्कि उनके लंच बॉक्स में भी कुछ विशेष होना चाहिए।
अगर आप भी बच्चे के लिए गणतंत्र दिवस पर कुछ खास बनाने का प्लान कर रही हैं तो कुछ तिरंगा रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। इन रेसिपी को देखकर बच्चे भी मजे से लंच बॉक्स को खाली करके वापस लौटेंगे। यदि आप इस बार अपने बच्चे के लिए बोरिंग लंच के बजाय कुछ रचनात्मक और हेल्दी प्लान कर रहे हैं तो तिरंगा रेसिपीज से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
इडली एक बेहतरीन साउथ इंडियन डिश है जिसे बच्चे बड़े चाव से खाते हैं। इसे तिरंगा बनाने के लिए साधारण बैटर को तीन भागों में बांटें। एक भाग में सफेद रहने दें दूसरे में पालक प्यूरी मिलाकर हरा और तीसरे में गाजर की प्यूरी मिलाकर नारंगी रंग तैयार करें। सांचों में तीनों रंगों को क्रम से भरकर स्टीम करें। यह इडली फाइबर और विटामिन से भरपूर होगी।
गुजरात का मशहूर ढोकला भी तिरंगे के रंग में ढाला जा सकता है। इसके लिए बेसन के घोल में हल्दी (पीला/नारंगी), पालक पेस्ट (हरा) और सादा सफेद बैटर इस्तेमाल करें। इसे लेयर वाइज स्टीम करने पर यह बिल्कुल राष्ट्रीय ध्वज जैसा खूबसूरत और स्पंजी बनता है।
यह भी पढ़ें:- Gupt Navratri Special: लौंग से लेकर शहद तक, गुप्त नवरात्रि के इन प्रसादों में छिपा है आयुर्वेद का खजाना
चावल बच्चों की पहली पसंद होते हैं। तिरंगा पुलाव बनाने के लिए आप केसरिया रंग के लिए गाजर या टमाटर की प्यूरी और हरे रंग के लिए मटर या पालक के पेस्ट का उपयोग कर सकते हैं। सफेद चावल के साथ इन तीनों को मिलाकर हल्का फ्राई करें। यह लंच बॉक्स में बहुत ही प्रीमियम लुक देता है।
बेसन का चीला झटपट बनने वाला नाश्ता है। इसके बैटर को तीन कटोरियों में बांटकर उसमें प्राकृतिक सब्जियां मिलाएं। तवे पर तीनों रंगों के बैटर को तिरंगे के आकार में फैलाकर सेंकें। इसे केचप या हरी चटनी के साथ पैक करें।
ये रेसिपीज न केवल बच्चों को खाने की ओर आकर्षित करती हैं बल्कि उन्हें राष्ट्रीय प्रतीकों और रंगों के प्रति जागरूक करने का भी एक बेहतरीन माध्यम हैं। इस गणतंत्र दिवस अपने किचन को देशभक्ति के रंगों में रंगें और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाएं।