
बालों के लिए मेथी के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Fenugreek Benefits for Hair: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपनी सेहत से लेकर रंगत का अच्छी तरह से ख्याल नहीं रख पाते है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। हर लड़कियों और महिलाओं का ख्वाब होता है कि उनके सुंदरता और लोगों से बेहतर लगे लेकिन कई बार खूबसूरती नहीं मिल पाती है। कई बार बालों पर महंगे प्रॉडक्ट का कोई असर नहीं पड़ता बालों को झड़ने से बचाने के अलावा साइड इफेक्ट देता है। आज हम आपको एक ऐसे हेयर मास्क की जानकारी दे रहे है जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते है। चलिए जानते है इसके बारे में…
यहां पर बालों और त्वचा के लिए मेथी दाना को फायदेमंद बताया गया है। मेथी दाना न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह स्किन और बालों के लिए भी काफी लाभदायक माना गया है। मेथी दाना न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह स्किन और बालों के लिए भी काफी लाभदायक माना गया है। आप मेथी दाने का इस्तेमाल कर अपने बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ चमकदार बना सकती है।
यहां पर बालों को हेल्दी बनाने के लिए इस मेथी दाने के हेयर मास्क को आप घर पर आसानी से बना सकते है।
सामग्री
1.मेथी दाना का पेस्ट
2.दही
3.एलोवेरा जेल
4.आंवला तेल
जानिए कैसे करें तैयार
यहां सभी सामग्रयों के साथ आप बालों के लिए हेयरमास्क बना सकते है। चलिए जानते है विधि…
1- घर पर मेथी दाने का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको एक दिन पहले रात में मेथी दाने को भिगोकर रखना है।
2-दूसरे दिन सुबह आप मेथी दाने से पानी अलग कर इसको मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना ले।
3-अब इस पेस्ट में दो चम्मच दही एलोवेरा जेल और थोड़ा आंवले का तेल मिला लें।
4-इन सभी सामग्री को एक साथ मिलाने के बाद आप इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। आप इसे थोड़ी देर तक फैट सकती है।
5-जब यह पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसे ढककर 5 मिनट के लिए रख दें। 5 मिनट पूरे होने के बाद आप इस पेस्ट को अपने बालों में लगा सकती है।
यहां पर तैयार हेयर मास्क को आप घर पर आसानी से बनाकर लगा सकती है। हेयर मास्क का आप एक हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती है। ध्यान रहे जब भी आप हेयर मास्क लगाए तो पहले अपने बालों को अच्छी तरह धो लें, उसके बाद इस हेयर मास्क का आधे घंटे के लिए इस्तेमाल करें। जब समय पूरा हो जाए, तो आप दोबारा अपने बालों को अच्छी तरह धो सकती हैं। बालों के लिए यह बेस्ट तरीका है।






