
रोज डे (सौ.सोशल मीडिया)
Rose Day 2025: प्यार और रोमांस का प्रतीक वैलेंटाइन डे जिसका इंतजार हर कपल को पूरे साल बेसब्री से रहता है। वह पल जल्द ही शुरू होने जा रहा है। हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। इस दिन का इंतजार हर प्यार करने वाले जोड़ों को बेहद बेसब्री से रहता है। जैसा कि आपको पता है कि हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। इस दिन को दुनिया भर में ‘रोज डे’ के तौर पर मनाया जाता है, जिसमें हर कपल एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपना प्यार जताता है।
मार्केट में तरह-तरह के गुलाब इस दिन काफी डिमांड में रहते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि प्यार करने वाले लोगों के लिए इस खूबसूरत दिन की शुरुआत आखिर कैसे हुई, आइए जानते हैं।
कैसे हुई थी रोज डे की शुरुआत
आपको बता दें, रोज डे पर कपल एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन बता दें कि इस दिन की शुरुआत सबसे पहले मुगल काल से ही हो गई थी। कहा जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत पसंद था। ऐसे में उन्हें खुश करने के लिए जहांगीर रोजाना टन के हिसाब से उन्हें फ्रेश रोज भिजवाते थे।
इसके अलावा, ये भी कहा जाता है कि रानी विक्टोरिया ने भी अपने पति प्रिंस अल्बर्ट को प्यार जाहिर करने के लिए गुलाब के फूल दिए थे। महारानी विक्टोरिया के समय से ही लोग 7 फरवरी को अपने चाहने वाले को स्पेशल फील करवाने के लिए गुलाब देने लगे और ये परंपरा आज भी चली आ रही है।
क्यों मनाते हैं ‘रोज डे’ जानिए
गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। गुलाब के रंग भावनाओं की अभिव्यक्ति करते हैं। वैलेंटाइन सप्ताह अपने दिल की बात जाहिर करने का मौका देता है। इसलिए प्रेमी जोड़ों के लिए रोज डे खास होता है।
वह अपने प्रिय को गुलाब देकर दिल में छिपे इश्क का इजहार इशारों में कर सकते हैं। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसे गुलाब दे सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं, या किसी को बहुत सम्मान देते हैं, या अपने दुश्मन से गिले शिकवे मिटाकर हाथ मिलाना चाहते हैं, तो भी खास रंग के गुलाब के फूल देकर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
गुलाब के रंगों के कई मायने :
लाल रंग का गुलाब– जिससे मोहब्बत का इजहार करना चाहते हैं, उसे दें।
गुलाबी रंग का गुलाब- बेस्ट फ्रेंड को देकर दोस्ती को गहरा बना सकते हैं।
पीले रंग का गुलाब – किसी से दोस्ती करना चाहते हैं, तो उसे पीला गुलाब दें।
नारंगी रंग का गुलाब- किसी को पसंद करते हैं, नारंगी रंग का गुलाब देकर उसके सामने जाहिर करें।
सफेद रंग का गुलाब- माफी मांगना चाहते हैं।
लाइफस्टाइल से संबंधित ऐसी ही अन्य रोचक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें-
कहते हैं कि एक गुलाब देने से ‘वो’ चुटकियों में इंप्रेस हो सकती है, या एक फूल ‘उसके’ चेहरे पर मुस्कान ला सकता हैं। रोज डे का इतिहास मुगल काल से जुड़ा हुआ है।
ऐसा कहा जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब इतना पसंद था कि उनके पति रोज कई टन फूल उन्हें खुश करने के लिए उपहार में भिजवाते थे। नूरजहां का दिल जीतने के लिए उनके पति हर कोशिश करते थे और उसमें से गुलाब भेजना भी एक प्यार भरा तरीका था।






