Anti-Valentine Week:प्यार का मौसम यानि वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को बड़े ही प्यारे ढंग से सेलिब्रेट किया गया है। इसके विपरीत अब एंटी -वैलेंटाइन वीक की शुरुआत आज यानि 15 फरवरी से हो गई है। इस अनोखे ट्रेंड में सप्ताह के सातों दिन किसी ना किसी खासियत के लिए जाने जाते है चलिए जानते है इसके बारे में...
स्लैप डे- यहां पर इस एंटी-वैलेंटाइन वीक में पहला दिन स्लैप डे यानि थप्पड़ दिवस के नाम से जाना जाता है। इसे मजाकिया ढंग से कपल एक-दूसरे को स्लेप करके दिन को सेलिब्रेट करते है। कई बार थप्पड़ गुस्से में भी मार दिया जाता है।
किक डे- जैसा कि, नाम से प्रतीत होता है वीक में इस दिन का मतलब किक यानि लात मारने से जुड़ा होता है। वैसे तो लोग मजाक करते हुए किक मार देते हैं, लेकिन इसे पॉजिटिव तरीके से लेना हो तो नेगेटिव चीजों को किक मारकर लाइफ से बाहर करने के लिए ये बेस्ट दिन है।
परफ्यूम डे- एंटी-वैलेंटाइन वीक में यह दिन परफ्यूम यानि खूश्बू से जुड़ा होता है।आप खुद को अपनी पसंद का परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं या फिर उसे गिफ्ट कर सकते हैं जो आपके लिए बेहद खास है। इस दिन को आप सेल्फ लव से जोड़कर देख सकते है।
फ्लर्ट डे- इस दिन को एंटी-वैलेंटाइन वीक में शामिल किया गया है जहां पर इस दिन नए साथी की तलाश या मजाकिया ढंग से दिल की बात जाहिर कर सकते है। यह अंदाज बड़ा ही आपका शानदार लगता है।
कन्फेशन डे- एंटी वैलेंटाइन वीक में यह खास दिन भी आता है जहां पर आप किसी करीबी से अपने दिल की बात शेयर कर सकते है। यानि यह दिन अपने अंदर छिपी सभी परेशानियों को दूर करने का दिन होता है।
मिसिंग डे- वीक में यह दिन अपने किसी करीबी को याद करने का होता है। अक्सर जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते है वे इस दिन को मनाते है।इस मिसिंग डे के मौके पर आप अपने पार्टनर से इमोशनल फीलिंग्स को शेयर कर सकते हैं कि आप उन्हें कितना मिस करते हैं।
ब्रेकअप डे- वैलेंटाइन वीक में यह दिन दुख वाला होता है जब कपल्स किसी वजह से रिश्ते को खत्म कर देते है। इसे ब्रेकअप डे के नाम से जानते है यहां पर आप ऐसे किसी भी रिश्ते से खुद को आजाद करने के लिए स्टेप ले सकते हैं, जिसमें आपको खुशी महसूस न होती हो।