कॉफी से हेयर मास्क बनाने का तरीका (सौ. सोशल मीडिया)
आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का अच्छी तरह से ख्याल रख पाना मुश्किल हो जाता है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी से बाल भी सफेद होने लगते है। बालों की सफेदी दूर करने के लिए लोग डाई लगाना पसंद करते है। मार्केट में मौजूद हेयर डाईज बालों के लिए सही नहीं होते है इसमें केमिकल्स जैसे अमोनिया, हाइड्रोजन परऑक्साइड पाए जाते है जो बालों को नुकसान पहुंचाते है। आज हम आपको एक नेचुरल डाई के बारे में जानकारी दे रहे है इसका नाम है कॉफी। आप कॉफी की सहायता से घर में ही नेचुरल डाई तैयार कर सकते है।
कॉफी में नेचुरल डाईंग गुण होते हैं, जो बालों को बिना किसी नुकसान के गहरा रंग देते हैं। चलिए जानते हैं कॉफी से कैसे तैयार करें नेचुरल डाई…
आपको बताते चलें कि, नेचुरल डाई तैयार करने के लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है…
2 टेबल स्पून इंस्टेंट कॉफी पाउडर (या कोई भी डार्क कॉफी)
1 कप पानी
1 टेबल स्पून अपना फेवरेट कंडीशनर
1 टेबल स्पून हेयर ऑयल (नारियल या बादाम तेल)
यहां पर कॉफी की मदद से आप नेचुरल डाई तैयार कर सकते है। इसके लिए आप पानी गर्म करें और उसमें कॉफी पाउडर डालें. अच्छी तरह मिलाकर ठंडा होने दें. अब इस मिक्सचर में कंडीशनर और चाहें तो थोड़ा सा हेयर ऑयल मिलाएं. इस मिश्रण को अपने साफ और सूखे बालों में जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह लगाएं. बालों को शॉवर कैप से ढकें और इसे लगभग 1 घंटे तक लगा रहने दें. एक घंटे बाद सादे पानी से बाल धो लें। पहली बार में थोड़ा फर्क लगेगा। आगे अगर आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस पेस्ट को अप्लाई करते है तो फायदा मिलता है।
नेचुरल होने के साथ कॉफी हेयर डाई के कई फायदे होते है। यह नियमित इस्तेमाल के साथ आपको बालों के रंग को काला कर देती है। इसके अलावा बालों की रंगत बदलने के साथ मुलायम बनाने में मदद करती है।ये स्कैल्प को पोषण देकर उन्हें मजबूत करती है जिससे हेयर फॉल भी नहीं होता है।