गर्मियों में दही के फेस पैक कैसे बनाएं (सौ.सोशल मीडिया)
गर्मी के मौसम में सेहत के साथ स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है। क्योंकि, इस मौसम में चिल्लाती तेज धूप, पसीना और प्रदूषण के कारण स्किन यानी त्वचा रूखी, बेजान और मुरझाई हुई दिखने लगती है। इसलिए इस मौसम में स्किन केयर में ऐसी चीज को शामिल करना चाहिए, जो इन सभी परेशानियों को एक साथ निपटा सके। ऐसे में आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह स्किन के डेड सेल्स साफ करने, टैनिंग हटाने और मॉइश्चराइज करने में काफी कारगर होता है। इसलिए गर्मी में दही से बने फेस पैक लगाना काफी फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं गर्मियों में दही के फेस पैक कैसे बनाएं।
गर्मी में दही से बने फेस पैक लगाना काफी फायदेमंद होता है। यह स्किन के डेड सेल्स साफ करने, टैनिंग हटाने और मॉइश्चराइज करने में काफी कारगर होता है। ऐसे में आप दही और बेसन का फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन मिलाएं और पूरे चेहरे पर लगाएं।
इस पैक को 15-20 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ा लें और पानी से चेहरा साफ कर लें। आपको बता दें, यह फेस पैक स्किन के डेड सेल्स को हटाकर ग्लो बढ़ाता है। इससे ऑयल कंट्रोल भी होता है और यह पोर्स को टाइट करता है। बेसन और दही का फेस पैक टैनिंग कम करने में भी काफी कारगर है।
इस मौसम में तेज धूप, पसीना और प्रदूषण के कारण टैनिंग की भी समस्या होने लगती है। ऐसे में टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दही और नींबू का फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आधी चम्मच नींबू और दो चम्मच दही मिलाकर यह फेस पैक बनाएं।
इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट सूखने दें और फिर पानी से धो लें। इस फेस पैक से टैनिंग कम होती है और रंगत में निखार आता है।
यह भी पढ़ें-सुबह जल्दी उठने से इन बीमारियों से मिल सकता है छुटकारा, आज़मा कर देख लीजिए
बता दें, हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दाग-धब्बों को कम करते हैं और स्किन इन्फेक्शन के रिस्क को भी कम करता है। साथ ही, इस फेस पैक से स्किन की रंगत में भी निखार आता है। इसके लिए आधी चम्मच हल्दी और दो चम्मच दही मिलाकर यह फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
चेहरों के दाग-धब्बों एवं सनबर्न से निजात पाने के लिए दही और एलोवेरा का फेस पैक कर सकते है। इसके लिए दो चम्मच दही और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर यह फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें।
बता दें, ऐलोवेरा और दही, दोनों ही स्किन को ठंडक देने के साथ सनबर्न से भी राहत दिलाते हैं। एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट भी करता है। दही डेड सेल्स को साफ करता है और दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है।