स्किन के लिए बड़ा फायदेमंद होता है 'शहद'(सौ.सोशल मीडिया)
Honey For Skin Care:शहद का इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए नहीं होता है बल्कि स्किन के लिए भी वरदान माना जाता है। अक्सर दादी-नानी को चेहरे पर शहद लगाने की सलाह देते हुए सुना होगा। ऐसा माना जाता है कि शहद स्किन को साफ, स्मूद और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइए जानते हैं फेस पर शहद लगाने से क्या होता है, इससे आपके चेहरे को फायदा होगा या नुकसान-
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, शहद स्किन के लिए अच्छा हो सकता है। इसे लगाने से बैक्टीरिया कम करने, डेड स्किन हटाने और स्किन की हीलिंग तेज करने में मदद मिल सकती है।
शहद में एंजाइम्स, पौधों के तत्व, अच्छे बैक्टीरिया, एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। खासतौर पर रॉ और अनपाश्चराइज्ड शहद, स्किन के लिए ज्यादा असरदार माना जाता है।
चेहरे पर शहद लगाने से पिंपल्स और एक्ने में राहत मिलती है। यह चेहरे की बैक्टीरिया को कम करता है और इंफ्लेमेशन को शांत करता है। इसके चलते ये एक्ने, सोरायसिस और एक्जिमा जैसी स्किन प्रॉब्लम्स में मददगार हो सकता है।
शहद में हल्के एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो डेड स्किन हटाकर नई स्किन को बाहर लाते है। इससे चेहरा डल नहीं लगता और नेचुरल ग्लो आता है।
शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, यानी यह स्किन में नमी बनाए रखता है। रोज चेहरे पर शहद लगाने से ड्रायनेस कम होती है और स्किन सॉफ्ट रहती है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है, शहद स्किन की हीलिंग प्रोसेस को तेज करता है। रोजाना शहद लगाने से पिंपल्स के निशान और हल्के स्कार्स धीरे-धीरे फीके पड़ सकते हैं।
चेहरे पर शहद लगाने के लिए ये उपाय अपना सकते हैं जो इस प्रकार है-
रिपोर्ट में बताया गया है, ज्यादातर लोगों को शहद से एलर्जी नहीं होती है लेकिन अगर आपको पराग या मधुमक्खी से एलर्जी है, तो सावधानी रखें. हमेशा पैच टेस्ट करें और रात में शहद लगाकर सोने से बचें।
ये भी पढ़ें-मुनक्का सेवन के हैं कई लाजवाब फायदे, लेकिन पहले सावधानी की बात ज़रूर पढ़ लीजिए
यानी रोज चेहरे पर रॉ शहद लगाने से स्किन साफ, हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बन सकती है लेकिन इसे रातभर चेहरे पर न लगाएं और लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।