Testy Halloween Dishes: आज यानि 31 अक्टूबर को हैलोवीन फेस्टिवल मनाया जा रहा है। विदेशों के साथ इस फेस्टिवल का क्रेज भारत में भी देखने के लिए मिलता है। अगर आप आप हैलोवीन पार्टी को और भी शानदार बनाना चाहते है तो, हॉरर ट्विस्ट के साथ दिखने में स्पूकी और रिच फ्लेवर की डिश बना सकते है।
आप अंडे से एक शानदार डिश बना सकते है। इस डिश के लिए सिंपली अंडे को उबालें और उन्हें आधा काट लें. अंडे के ऊपर लाल मिर्च डालें और चॉकलेट से दांत और आंख बनाएं। इस डिश को देखकर डर लगेगा औऱ खाएंगे भी।
सैंडविच खाने के शौकीन हैलोवीन पार्टी में हॉरर स्टाइल में सेंडविच बना सकते है। इसके लिए ब्रेड के ऊपर होल करें. उन होल में अंडा डालें. सेंडविच के अंदर चीज स्लाइस लगाएं, जिन्हें दांत की शेप दें।
आलू खाने के शौकीन बैक्ड पटेटौ स्केलिटन बना सकते है। इसके लिए आपको आलू लेना है और उन्हें उबाल लें. उबले आलू में आंख और मुंह की शेप बनाएं. इसके बाद आलू को एयर फ्रायर में बैक्ड करें. ऊपर से चीली फ्लेक्स और मसाला डालकर गार्निश करें।
जलेबी मीठी होती है लेकिन इसे आप स्पूकी स्टाइल में भी बना सकते है। आप चाहे तो जलेबी में अलग-अलग रंग भी एड कर सकती हैं, इससे ये और भी कलरफुल और स्पूकी वाइब देगी।
आप हैलोवीन पार्टी में हॉरर शेप की नान बना सकते है। इसके लिए सबसे पहले चीज को मेल्ट करें और उसमें कुछ स्पाइसेस डालकर एक डिप तैयार करें. अब छोटी-छोटी नान बनाएं और उसमें आंख और मुंह की शेप दें. इन नान को चीज डिप में डालकर गार्निश करें. ये दिखने में स्पूकी लग सकती है।
आप हैलोवीन पार्टी में भरवां शिमला मिर्च बना सकते है। इस डिश में हॉरर ट्विस्ट देने के लिए शिमला मिर्च में चाकू की मदद से आंख, नाक औऱ मुंह बनाए गए है। ऊपर से मिर्च को काटकर एक हैट का शेप दें. अलग-अलग कलर की शिमला मिर्च के साथ आप इसे बना सकती हैं।
आप मिक्स फ्रूट और वेजिटेबल के साथ डिश बना सकते है। इसमें शिमला मिर्च पर आंख और मुंह बना सकती हैं. किवी को कैप पहना दें. गाजर को grave की शेप दें और उसपर RIP लिखें।