दाल मखनी बनाने की रेसिपी (सौ.सोशल मीडिया)
Dhaba Style Dal Makhani Recipe: खाने के शौकीन एक से बढ़कर एक वैरायटी टेस्ट करते है। भारतीयों का खाने और अतिथियों को खिलाने का होता है। चाहे बात मिठाई की हो या फिर तीखी और मसालेदार सब्जी की, यहां ढेरों वैरायटीज हैं। दाल मखनी के चर्चे तो आपने सुने होंगे लेकिन क्या आपने इसे घर में बनाया है कभी। ढाबा वाली दाल मखनी की बात ही कुछ और होती है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ स्वाद में घर की दाल मखनी में लेकर आना चाहते है तो आज हम आपको बनाने का आसान तरीका बताएंगे। इसकी मलाईदार ग्रेवी, गाढ़ा स्वाद और देसी मसालों की खुशबू स्वाद को बढ़ाने का काम करती है। ये एक ऐसी रेसिपी है जो हर किसी को पसंद आती है।