मूली के पत्ते की सब्जी बनाने की रेसिपी
Mooli Ke Patte Ki Recipe: सर्दियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में सेहत का सही तरीके से ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। सब्जियों में मूली पालक, सोया मेथी और बथुआ साग का सेवन करना हर कोई पसंद करते है। मूली भी इसमें सबसे खास सब्जी है। हम अक्सर मूली खाते है लेकिन इसके बचे पत्तों को फेंक देते है लेकिन इनके पत्तों में कई सारे गुण होते है।आप मूली के पत्ते की सब्जी यानी साग बना सकती हैं। इसे न केवल बनाना आसान है बल्कि इसका स्वाद इतना स्वादिष्ट होता है कि हर वर्ग के लोग खा सकते है। चलिए जान लेते है इसे बनाने का तरीका।
क्या चाहिए सामग्री
ये भी पढ़ें- सर्दियों में सुबह-सुबह बनाएं पंजाबी मसाला पुलाव, जानिए ऐसी रेसिपी मिलेगा लाजवाब स्वाद