फटे होंठों से निजात पाने के नेचुरल उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Lip Cracked in Summer: सर्दियों में होंठों का फटना आम बात हैं लेकिन, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि, होंठ सर्दियों में ही फटते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता, कुछ लोगों के होंठ गर्मियों में भी फटने लगते हैं। कई बार चिलचिलाती धूप, पसीना, शरीर में पानी की कमी और बार-बार होठों को चाटने की आदत से भी होंठ फटने लगते हैं।
अगर आपके होंठ भी इन दिनों रूखे और बेजान हो रहे हैं, तो घबराइए नहीं। घर में मौजूद कुछ आसान और नेचुरल चीजों से आप अपने होठों को फिर से नर्म और खूबसूरत बना सकते हैं। आइए जानते है इन आसान और नेचुरल चीजों के बारे में –
फटे होंठों से निजात पाने के आसान और नेचुरल उपाय
एलोवेरा का करें इस्तेमाल
एलोवेरा को स्किन के लिए वरदान माना जाता है और यही बात होठों पर भी लागू होती है।
एलोवेरा जेल को होठों पर हल्के हाथों से लगाएं।
इसे रातभर अपने होठों पर लगा रहने दें। इसके बाद सुबह उठकर पानी से धो लें।
रोजाना इस्तेमाल करने से होठ न सिर्फ ठीक होंगे, बल्कि सॉफ्ट भी रहेंगे।
नारियल तेल का करें इस्तेमाल
गर्मियों में पसीना तो आता है, लेकिन हमारी स्किन और होठों की अंदरूनी नमी अक्सर कम हो जाती है।
नारियल तेल होठों की नमी को वापस लाने में मदद करता है।
नारियल तेल को दिन में 2 लगा लेंगे तो आपके होंठ बेजान होने से बच जाएंगे।
खासकर रात को सोने से पहले जरूर लगाएं ताकि पूरा फायदा मिले।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
मलाई का करें इस्तेमाल
फटे होंठ से निजात पाने के लिए मलाई भी काफी असरदार मानी जाती है। हालांकि, मलाई को होंठों पर लगाकर 2 मिनट तक मसाज करना है। मलाई को नियमित सोने से पहले लगाने से रूखापन दूर होता है यदि आप एक हफ्ते तक इस प्रक्रिया को करते हैं तो आपके होंठ गुलाबी होंगे, साथ ही दर्द की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।