File Photo
-सीमा कुमारी
यूं तो हर महीने दो बार एकादशी होती है। एक शुक्ल पक्ष और एक कृष्ण पक्ष में, लेकिन, मोहिनी एकादशी व्रत का विशेष महत्व माना जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, मोहिनी एकादशी व्रत सब प्रकार के दुखों का निवारण करने वाला, सब पापों को हरने वाला और व्रतों में उत्तम व्रत है।
मान्यता है कि, इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा अर्चना करने से मन को शांति मिलती है और धन, यश और वैभव में वृद्धि होती है। हालांकि इस दिन कुछ विशेष कार्यों को करने से बचना चाहिए। आइए जानें मोहिनी एकादशी के दिन किन कार्यों को करने से बचना चाहिए ?