इस तरह रखें ऊनी कपड़ों का ख्याल
Woolen Clothes Fuzz Remove Tips:सर्दियां आ गई हैं। इस मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए डाइट में बदलाव करने के साथ ऊनी कपड़े भी पहनते हैं। अगर सही तरीके से इनकी देखभाल और रख रखाव न हो, तो कुछ ही समय में पुराने हो जाते हैं और रोएं निकल आते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि पहली वॉश के बाद ही ऊनी कपड़े पर रोएं आ जाते हैं, जिससे इन कपड़ों की चमक जल्दी ही खत्म हो जाती है। आइए जानते हैं ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के कुछ आसान टिप्स
विनेगर का इस्तेमाल करें
एक्सपर्ट्स के अनुसार, कभी भी ऊनी कपड़ों को अन्य कपड़ों के साथ बिल्कुल भी न धोएं। इन्हें हमेशा अलग ही धोएं और फिर धुलने के बाद रोएं वाले विंटर क्लॉथ्स को आधी बाल्टी पानी में एक बड़े ढक्कन विनेगर डालकर उसमें कुछ देर के लिए भिगोकर छोड़ दें। एक घंटे बाद इसे रब करके धो लें और सुखाएं। रोएं बहुत ही आसानी से निकल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-ठंड के मौसम में अदरक की चाय का मज़ा ज़रूर लें, लेकिन अदरक कितना गुणकारी है वो भी जान लें
लिंट रिमूवर का इस्तेमाल करें
रोएं हटाने के लिए एक टूल आता है, जिसे लिंट रिमूवर कहते हैं। बाजार से लिंट रिमूवर ले आएं और उसकी मदद से आसानी से गर्म कपड़ों से रोएं हटा सकते हैं।
मास्किंग टेप से हटाएं
रोएं वाले कपड़ों पर मास्किंग टेप लगाएं और फिर हाथों की थपकी से इसे अच्छे से कपड़ों पर चिपका दें और इसे झटके से खींचे। ऐसा करने से उस जगह के रोएं आसानी से निकल जाएंगे। ऐसे ही जहां रोएं हों, वहां-वहां टेप लगाएं और खींच लें।
कंघी का उपयोग करें
रोएं निकालने के लिए आप किसी मीडियम साइज कंघी को लें। ऊनी कपड़े को फैला लें और कंघी को ऊपर से नीचे की तरफ चलाएं। आसानी से रोएं स्वेटर या कार्डिगन से बाहर आ जाएंगे।
प्यूमिक स्टोन
आमतौर पर त्वचा की सफाई के लिए लोग प्यूमिक स्टोन का उपयोग करते हैं। लेकिन इससे आप ऊनी कपड़ों के रोएं का भी साफ कर सकते हैं। स्वेटर पर प्यूमिक स्टोन को धीरे धीरे रब करके आसानी से रोएं निकाले जा सकते हैं।