टेडी डे का टेडी गिफ्ट (सौ.सोशल मीडिया)
Teddy Day 2025: वैलेंटाइन सप्ताह चल रहा है इस वीक में हर दिन किसी ना किसी बात के लिए बेहद विशेष है। वैलेंटाइन वीक में ही चौथा दिन टेडी बियर डे के लिए जाना जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट के तौर पर टेडी देते है। फ्लफी और मासूम से दिखने वाले टेडी तो हर किसी को पसंद होते है लेकिन कई लोग ऐसे होते है जिन्हें टेडी रखना बिल्कुल पसंद नहीं होता है।
इसके लिए आज हम कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बता रहे है जो आप अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते है और अपने प्यार का अहसास जता सकते है। चलिए जानते हैं इनके बारे में…
आपको बताते चलें कि, टेडी बियर डे के मौके पर इन गिफ्ट से बेहतर ही शायद कुछ हो आजकल हर कोई टेडी की बजाय इन गिफ्ट्स को चुनते है।
टेडी कुशन
टेडी बियर के अलावा आप अगर कुछ नया गिफ्ट देने का प्लान कर रहे है तो टेडी बियर के कुशन चुन सकते है। यहां पर आप अपने पार्टनर को प्रिंटेड टेडी कुशन गिफ्ट कर सकते है। इस टेडी कुशन पर आप अपनी और पार्टनर की तस्वीर भी कस्टमाइज कर सकते है। इस गिफ्ट से पार्टनर का प्यार आपके पास हमेशा रहेगा।
टेडी की चेन
आप अपने पार्टनर को गिफ्ट के तौर पर टेडी बियर वाली चेन गिफ्ट कर सकते है यह उसके साथ और काम भी आ जाएगा। यह गिफ्ट आपको किफायती कीमत में मिल जाएगा। वहीं पर इस चेन को आप बैग में लगा सकते है आपको यह गिफ्ट भाता है।
टेडी बुके
वैलेंटाइन वीक में आप टेडी डे के मौके पर टेडी बुके गिफ्ट कर सकते है। इसके लिए आप अपने पार्टनर को टेडी बियर के आकार में फूलों का बुके दे सकते हैं। यह आपके लिए सबसे खूबसूरत गिफ्ट है।
वैलेंटाइन डे से जुड़ी और खबरें जानने के लिए क्लिक करें
टेडी डायरी
अगर आपके पार्टनर को डायरी रखना पसंद है तो आप गिफ्ट के तौर पर डायरी गिफ्ट कर सकते है। इसके लिए आप अपने पार्टनर को टेडी बियर की थीम की डायरी, स्टिकी नोट्स, स्टेशनरी किट्स, ये भी गिफ्ट कर सकते हैं।