गुड़हल के पौधे (सौ.सोशल मीडिया)
हरे भरे पौधे और रंग बिरंगे फूल हर किसी को पसंद आते है। आजकल घर के आंगन के साथ साथ बालकनी में भी लोग फूलों वाले पौधे लगाने लगे है। घर आंगन को महकाने वाले और फूलों से भरे पौधों की जब बात होती है तो गुड़हल का पौधा का जिक्र जरूर होता है।
लेकिन कुछ लोग शिकायत करते हैं कि गर्मियों में धूप की वजह से गुड़हल का पौधा झुलस जाता है और इसकी खूबसूरती खत्म हो जाती है। कुछ लोग गुड़हल के पौधे में फूल न आने से भी परेशान रहते है।
अगर आपके घर में रखे गुड़हल के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं और पौधा मुरझा रहा है तो आपको एक शानदार टिप्स बताने जा रहे है। इस ट्रिक की मदद से आपके घर में रखा गुड़हल का पौधा फूलों से भर उठेगा। आइए जानते है इन टिप्स के बारे में।
अगर घर में रखा हुए गुड़हल फूल नहीं दे रहा है और इसकी खूबसूरती कम हो गई है तो आपको समझ जाना चाहिए कि इसके पौधे में कीड़े लग गए है। कीड़े लगने के बाद गुड़हल का पौधा कमजोर होकर सूखने लगता है।
इन कीड़ों की वजह से उसकी ग्रोथ रुक जाती है और उसके ऊपर फूल भी आने बंद हो जाते है। ऐसे में आपको बाथरूम में रखे सफेद पाउडर यानी डिटर्जेंट की जरूरत पड़ेगी। आपको कुछ खास नहीं करना है, बस एक स्प्रे बोतल में थोड़ा सा डिटर्जेंट डालिए और पानी मिलाकर घोल तैयार कर लीजिए।
अब इसे पौधे में स्प्रे कर दीजिए। आपको इस बात का ख्याल रखना है कि डिटरजेंट मिले पानी का स्प्रे वहीं करना है जहां आपको कीड़े लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसका पानी गमले की मिट्टी में नहीं जाना चाहिए।
कैसे करें गुड़हल के पौधे की देखभाल