File Photo
सीमा कुमारी
नवभारत डिजिटल टीम: दिनभर की दौड़-भाग के बाद चेहरा डल लगने लगता है। ऐसे में चेहरे (Face) को साफ करना बेहद जरूरी है। अगर आप रोजाना सिर्फ पानी से अपने चेहरे को साफ करके सोती हैं तो अब ऐसा बिल्कुल भी न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे सिर्फ बाहरी धूल मिट्टी साफ होती है पोर्स के अंदर मौजूद गंदगी लगी रह जाती है जिसे साफ करने के लिए जरूरी है कि आप फेस पैक को अप्लाई करें।
क्या आप जानते हैं कि रात में की गई स्किन की देखभाल स्किन को कई गुना फायदा पहुंचाती है। आपकी स्किन दूसरे दिन के लिए तैयार होती है। ऐसे में हम आपको घरेलू नुस्खे से बने नाइट फेस पैक की विधि बताने वाले है। जो बनाने में भी आसान हैं और लगाने में भी। आइए जानें कैसे बनाए जाते हैं ये फेस पैक-
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आपकी स्किन सर्दी की वजह से ज्यादा ड्राई हो गई है तो इसे सही करने के लिए आप मलाई और शहद फेस पैक को चेहरे पर लगा सकती हैं। इसे लगाने के लिए दोनों को अच्छे से मिक्स करें। अब इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। फिर 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। अब गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। रात को मॉइश्चराइजर लगाकर सो जाएं। चेहरा खिला खिला नजर आएगा।
ग्लोइंग स्किन के लिए आप चिया सीड्स का फेस पैक भी चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे स्किन और ज्यादा ग्लोइंग नजर आएगी। इसके लिए आपको चिया सीड्स को भिगोकर रखना है। फिर उसमें दूध मिलाएं और एक पेस्ट तैयार करें। फिर इसे चेहरे पर लगाना है। जब 15-20 मिनट इसे लगे हुए हो जाए तो चेहरा पानी से साफ कर लेना है। इस तरीके से आपकी स्किन का निखार लंबे समय तक बना रहेगा।
दिनभर की धूल मिट्टी से हमारी त्वचा गंदी हो जाती है। कच्ची हल्दी हमारे चेहरे से गंदगी तो साफ करेगी साथ ही बैक्टीरिया को भी खत्म करेगी। कच्चा दूध हमारी त्वचा के लिए अच्छा होता है। ये चेहरे को निखार भी देता है और दाग-धब्बों को भी कम करता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में कच्चा दूध- 4 चम्मच हल्दी – 1 छोटा चम्मच दोनों सामग्री को मिक्स कर दें।
अब इसे अच्छे से अपने चेहरे और गले के हिस्से पर लगा लें। आप पूरी रात इसे रख सकती है।
सुबह उठकर ठंडे पानी से इसे धो लें। आप इसे एक-एक दिन छोड़कर लगा सकती हैं।
कच्चे दूध दाग-धब्बों के साथ स्किन को को मॉइस्चराइज भी करता हैं।
अगर आपके चहरे पर दाने, पिंपल्स, कील मुहासे आदि हैं तो कच्चे दूध आपके लिए फायदेमंद हैं।
ये चेहरे पर जल्दी निखार देता हैं।