नींबू-दही का हेयर मास्क (सौ.सोशल मीडिया)
Hair Care Tips: सर्दियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में हर किसी की सेहत पर असर देखने के लिए मिलता है। सेहत का ख्याल तो हम रख पाते है लेकिन बालों में डैंड्रफ और रूखापन की समस्या देखने के लिए मिलती है। बालों की सेहत के लिए आप कई घरेलू नुस्खें आजमा सकते है। बालों के लिए आप नींबू के साथ दही को मिला सकते है यानि बालों में इस नुस्खों से फायदा मिलता है। बालों के झड़ने, सफेद होने और डैंड्रफ की समस्या को यह नींबू और दही का नुस्खा फायदेमंद हो सकता है।
आपको बताते चलें कि, यहां पर आप नींबू और दही का हेयर मास्क आसान तरीके से बना सकते है चलिए जानते है इसके इस्तेमाल का तरीका।
कैसे करें तैयार
1- बालों को सही करने के लिए आप दही और नींबू की मदद से हेयर मास्क बना सकते है। 1-2 टेबलस्पून ताजा दही और 1 टेबलस्पून ताजा नींबू का रस निकालकर अलग रख लें।
2- इसके बाद दोनों सामग्रियों को लेते हुए सबसे पहले, दही और नींबू का रस एक कटोरी में अच्छे से मिला लें। अगर आपके बाल लंबे हैं, तो आप मिश्रण की मात्रा बढ़ा सकते हैं।
बालों में कैसे लगाएं
बालों में आप यह हेयर मास्क आसान स्टेप्स के जरिए लगा सकते है।
बालों को थोड़ा गीला कर लें, फिर इस मिश्रण को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक अच्छे से लगाएं। 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर हल्के शैंपू से बाल धो लें। आप इसे सप्ताह में 1-2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मिश्रण बालों को स्वस्थ रखने के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है।
यहां पर आप बालों में नियनित तौर पर अगर यह हेयर मास्क लगाते है तो इसके फायदे मिलने लगते है…
1- बालों में इसे लगाते है तो, इसमें मौजूद दही बालों को मुलायम बनाते है वहीं पर नींबू बालों की चमक बढ़ाता है।
2-नींबू में विटामिन C होता है, जो बालों की ग्रोथ बढ़ाता है।दही बालों को मजबूत बनाता है।
3-नींबू के एंटीफंगल गुण स्कैल्प से डैंड्रफ हटाने में मदद करते हैं, और दही स्कैल्प को नमी प्रदान करता है।
लाइफस्टाइल की खबर जानने के लिए क्लिक करें-
4- बालों में अगर आप नींबू-दही का हेयर मास्क लगाते है तो, दही बालों में नमी को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे बाल मुलायम और सिल्की होते हैं।